All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Police Traffic Advisory: फुल ड्रेस रिहर्सल आज, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर पढ़ें; 15 अगस्त तक बंद रहेंगे ये रास्ते

आज रात और 14 – 15 की रात को दिल्ली से सटे जितने भी बॉर्डर्स हैं (18 बॉर्डर्स) वो सील हो जायेंगे. यहां किसी भी प्रकार के वाहन के आने जाने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंElectricity Bill in Punjab: अगले महीने से म‍िलेगी फ्री ब‍िजली! पंजाब सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला, सुनकर खुशी से झूमे लोग

Delhi Police Traffic Advisory : स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज हो रहे ‘ड्रेस रिहर्सल’ के चलते दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों के कई द्वार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यह जानकारी दी. इनमें ITO, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा 13 की रात को और 14 – 15 की रात को जितने भी बॉर्डर्स हैं (18 बॉर्डर्स) वो सील हो जायेंगे. यहां किसी भी प्रकार के वाहन के आने जाने की अनुमति नहीं होगी

रेड फोर्ट के अगल-बगल जो रोड्स हैं. यहां सुबह 4 बजे से 10 बजे तक वो जनरल ट्रैफिक अलाउट नहीं है.इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, लिंक रोड और महात्मा गांधी मार्ग पर भी भी जनरल ट्रैफिक की अनुमति नहीं है, केवल labelled vehicles ही जा सकेंगे.

इन रोड्स पर भी जाने से परहेज करें: बहादुर शाह ज़फर मार्ग, JLN मार्ग, W पॉइंट, A पॉइंट, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, इंडिया गेट और सिकंदरा रोड पर भी जनरल ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. साथ ही DTC बस और सिटी बस के लिए MGV, STV, LGV के लिए निजामुद्दीन टी पॉइंट से वजीराबाद टी पॉइंट तक कोई भी डीटीसी बस, गुड्स व्हीकल की अनुमति नहीं रहेगी.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘सुरक्षा के लिहाज से जानकारी, स्वतंत्रता दिवस सामारोह के ड्रेस रिहर्सल के कारण, निम्नलिखित गेट पूर्वाह्न 11 बजे तक बंद हैं। इनमें आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक, दो और तीन, लालकिला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर चार, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन और चार और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक, चार और पांच शामिल हैं. डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सभी स्टेशन खुले हैं और अन्य गेट का इस्तेमाल प्रवेश/निकास के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– BSNL को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन मर्ज होने जा रही है कंपनी, PM मोदी ने दी मंजूरी

डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा था, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर रविवार सुबह छह बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top