Shani Amavasya 2022: भाद्रपद महीने में 14 साल बाद शनिश्चरी अमावस्या का योग बन रहा है. ऐसे में कुछ उपाय अपनाकर आप शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– चीनी ऐप्स के कर्ज जाल का चक्रव्यूह: कुछ हजार रुपये का लोन, फिर धमकी, बदनामी और अंत में मौत
कब है शनि अमावस्या 2022
भाद्रपद यानि भादों के महीने में 27 अगस्त 2022, शनिवार के दिन अमावस्या पड़ रही है. जिसे शनिश्चरी अमावस्याय कहते हैं. इस महीने में शनिश्चरी अमावस्या का संयोग 14 साल बाद बना है और अब इसके लिए आपको 2025 तक का इंतजार करना होगा
शनिश्चरी अमावस्या पर दुर्लभ संयोग
शनि अमावस्या 27 अगस्त को पड़ रही है और इस बार बेहद ही दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन शनि ग्रह अपनी ही राशि मकर में मौजूद रहेंगे और शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इसलिए यह दिन और भी खास हो जाता है.
जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है उन्हें शनि अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय अवश्य करने चाहिए. इससे शनि की महादशा का अशुभ प्रभाव कम होता है. इस समय धनु, मकर, कुंभ, मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है.
ये भी पढ़ें– Share Market Update: बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, बैंक, आईटी, मेटल स्टॉक्स में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर
सरसों के तेल का दीपक
शनिश्चरी व शनि अमावस्या के दिन शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं. इसके अलावा दीपक में कुछ दाने काले तिल के भी डालने चाहिए. इस दिन काले तिल, काली उड़द और काले कपड़े का दान करना भी शुभ होता है.
ह उपाय भी है बेहद कारगार
शनिश्चरी अमावस्या से एक दिन पहले यानि शुक्रवार के दिन सवा पाव काली उड़द की दाल लाएं और उसे काले रंग के कपड़े में बांध दें. इसके बाद पोटली को अपने सिरहाने रखकर सो जाएं और शनि अमावस्या के साथ इस पोटली को शनि मंदिर में रख दें. इससे शनि का दुष्प्रभाव काफी हद तक कम होता है.
शनि के प्रकोप से मिलेगी राहत
यदि आप शनि के प्रकोप से राहत पाना चाहते हैं तो शनि अमावस्या के दिन कांसे की कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें एक सिक्का डालें. फिर इस तेल में अपना चेहरा देखें और तेल की कटोरी को शनि मंदिर में रख दें या किसी को दान कर दें.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.