All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

कहीं नहीं देखे होंगे ऐसी फॉर्च्यूनर कार, आपको भी आ सकती है लालच, देखें कैसे तैयार हुई Golden Fortuner

golden fortuner

क्रेव डिजाइन द्वारा शेयर की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजंडर की तस्वीर देखें तो ये SUV पूरी तरह गोल्डेन दिखती है. ग्रिल्स और लाइट को छोड़कर बाकी सभी हिस्से, यहां तक की…

टोयोटा की फॉर्च्यूनर अपने आप में एक दमदार SUV है. नेता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार को पसंद करते हैं. अब कार की खासियत और उसके फीचर्स के बाद बारी आती है कार के कलर स्कीम की..लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक अपने पसंदीदा रंग की कार चुनते हैं. कंपनियां मोनो कलर ऑप्शन से लेकर ड्युअल टोन तक में कई कलर ऑप्शन के साथ कार को पेश करती हैं

ये भी पढ़ेंIRCTC Latest Update: बच्चों के लिए जानिए कैसे बुक करें ट्रेन टिकट, रेलवे के गाइडलाइंस क्या हैं

कुछ लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां हैं जो कई तरह के कलर कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ कार पेश करती हैं. इस बीच एक गोल्ड कलर वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर की चर्चा हो रही है. हालांकि इससे पहले कुछ कंपनियां गोल्डन कलर स्कीम में कार लॉन्च कर चुकी हैं लेकिन अब फॉर्च्यूनर का गोल्ड कलर ऑप्शन सामने आया है.

हालांकि आपको एक बात साफ कर दें कि टोयोटा की तरफ से फॉर्च्यूनर को गोल्ड कलर में नहीं बेचा जा रहा है बल्कि जिस गोल्डन कलर वाली फॉर्च्यूनर की हम बात कर रहे हैं उसका मामला कुछ अलगा है.

दरअसल आजकल कार रैप्ड का चलन जोरों पर है और ऐसे में एक शख्स ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजंडर एसयूवी को गोल्ड रैप्ड करा लिया. ये काम Crave Design नाम की कंपनी ने किया है.

ये गोल्डेन कलर वाली फॉर्च्यूनर कुछ लोगों को देखने में बहुत ही आकर्षक लग रही है. हो सकता है कि देखने के बाद आपकी भी नजर इस गोल्डेन फॉर्च्यूनर से न हटे.

ये भी पढ़ें– शनि अमावस्या 2022: 14 साल बाद भाद्रपद में बन रहा है शनिश्चरी अमावस्या का योग, इन राशियों वाले लोग अपनाएं ये उपाय

कार रैपिंग

कार रैपिंग के जरिए लोग अपनी किसी भी कार को किसी भी पसंदीदा कलर में कवर करा सकते हैं. इसमें कार के ऊपर ठीक उसी तरह एक लेयर चढ़ा दी जाती है जिस तरह लोग अपने घर की दीवारों को फेवरेट कलर या वॉलपेपर से रैपिंग करते हैं.

क्रेव डिजाइन द्वारा शेयर की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजंडर की तस्वीर देखें तो ये SUV पूरी तरह गोल्डेन दिखती है. ग्रिल्स और लाइट को छोड़कर बाकी सभी हिस्से, यहां तक की अलॉय व्हील्ज पर भी गोल्डेन रैपिंग दिखती है. पहली नजर में आपको ऐसा लग सकता है कि जैसे इस कार सोने की बनाई गई हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top