All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Shanichari Amavasya 2022: शनि अमावस्या के दिन राशि अनुसार करें ये काम, जीवन की सभी समस्याएं होंगी दूर

Shani Dev Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. आज 27 अगस्त के दिन शनिवार को ही अमावस्या तिथि होने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. शनि देव की कृपा पाने के लिए इस दिन ये कार्य किए जा सकते हैं. 

Shani Mantra Jaap: शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. मान्यता है कि शनि देव की पूजा अर्चना और उपाय करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साढ़े साती और शनि ढैय्या से भी राहत मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की पूजा करते समय कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. पूजा के दौरान काले तिल, सरसों का तेल और नीले फूलों का विशेष महत्व बताया गया है. जो लोग शनि की महादशा से गुजर रहे हैं, उन्हें शनिवार के दिन व्रत रखने की सलाह दी जाती है. 

ये भी पढ़ें– IRCTC Latest Update: बच्चों के लिए जानिए कैसे बुक करें ट्रेन टिकट, रेलवे के गाइडलाइंस क्या हैं

शास्त्रों में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफलदाता भी कहा जाता है. व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब शनि देव की रखते हैं और उसी के अनुसार फल देते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत और मंत्र जाप करने से विशेष लाभ मिलता है. आज शनिश्चरी अमावस्या होने के कारण आज का दिन बेहद खास है. आज राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप विशेष फलदायी साबित होगा. 

राशि के अनुसार करें शनि देव के इन मंत्रों का जाप

मेष- ॐ शान्ताय नम:

वृषभ-  ॐ वरेण्णाय नम:

मिथुन- ॐ मन्दाय नम:

कर्क- ॐ सुन्दराय नम:

सिंह- ॐ सूर्यपुत्राय नम:

कन्या- ॐ महनीयगुणात्मने नम:

तुला- ॐ छायापुत्राय नम:

वृश्चिक- ॐ नीलवर्णाय नम:

धनु- ॐ घनसारविलेपाय नम:

मकर- ॐ शर्वाय नम:

कुंभ- ॐ महेशाय नम:

मीन- ॐ सुन्दराय नम:

ये भी पढ़ें– शनि अमावस्या 2022: 14 साल बाद भाद्रपद में बन रहा है शनिश्चरी अमावस्या का योग, इन राशियों वाले लोग अपनाएं ये उपाय

राशि अनुसार करें शनि देव के ये उपाय 

मेष- भगवान शिव का घर में ही रुद्राभिषेक करें. 

वृषभ – आज के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

मिथुन – महाराज दशरथकृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करना विशेष लाभ देगा.

कर्क – आज छाया दान करें. लोहे के कटोरे में सरसों का तेल भरकर अपना चेहरा देखें और कटोरे समते तेल दान कर दें. 

सिंह- काले तिल और साबुत उड़द का दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होगी. 

कन्या- शनिदेव के बीज मंत्र ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का नियमित जाप से शनि देव का आशीर्वाद मिलेगा. 

तुला- नियमित रूप से शमी वृक्ष को जल देने से शनि देव की कृपा बरसती है.

वृश्चिक – शनिवार या नियमित रूप से जितना संभव हो गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें.  

धनु –  शनि अमावस्या, शनिवार या शनि जयंती के दिन चींटियों को चीनी या गेहूं का आटा डालने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. 

मकर – महाराज दशरथकृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ- इस राशि के जातक ज्योतिषीय सलाह से शनि के नक्षत्रों और शनि की होरा में उत्तम गुणवत्ता का नीलम रत्न धारण करें. 

मीन – छोटों से अच्छा व्यवहार करें और किसी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर सफाई करने से विशेष लाभ होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top