दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने 18 अगस्त, 2022 को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार, डाकघर के ग्राहक जिन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण किया है, वे अब एनएससी और केवीपी को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते हैं. अब आप घर बैठे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली. आज की तेज रफ्तार डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन का चलन तेजी से बढ़ा है. अब तो कई ऐसी पॉलिसी भी हैं जो ऑनलाइन मिलने लगी हैं. ऐसे में अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूत नहीं पड़ती है. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें– पीएफ का आने वाला है ब्याज, घर बैठे कैसे चेक करें अपने EPF खाते का बैलेंस, क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस?
दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने 18 अगस्त, 2022 को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार, डाकघर के ग्राहक जिन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण किया है, वे अब एनएससी और केवीपी को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते हैं. अब आप घर बैठे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद जरूरी है.
जरूरी है इंटरनेट बैंकिंग
बता दें कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग जरूरी है. किसी भी व्यक्ति को NSC या KVP अकाउंट खोलने से पहले डिपार्टमेंट आफ पोस्ट (डीओपी) इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेनी होती है. डाक विभाग की डीओपी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले अकाउंट होल्डर्स घर बैठे एनएससी और केवीपी अकाउंट खोल सकते हैं. इस सुविधा के तहत अकाउंट खोलने या बंद करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट आफ जनरल सर्विसेज आप्शन में जाना होगा. इसके बाद एनएससी और केवीपी अकाउंट का आप्शन आएगा. इसके बाद केवीपी खाता या एनएससी खाता खोलने के लिए, एनएससी खाता और केवीपी खाता खोलें पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें– आधार कार्ड नंबर का उपयोग कर चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, जानें क्या है तरीका ?
क्या है नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट यानी NSC ?
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. ये भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें निश्चित मुनाफा और कम जोखिम है. यही वजह है कि निवेश में जोखिम न चाहने वाले निवेशक इसे खूब पसंद करते हैं. नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमट नहीं है. इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.
5 साल का होता है मैच्योरिटी पीरियड
NSC का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है. इस पर अभी 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि FD से ज्यादा है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है. इस स्कीम को देश की किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में लिया जा सकता है.
क्या है किसान विकास पत्र योजना?
किसान विकास पत्र (केवीपी) भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक बचत योजना है. केवीपी योजना उच्च ब्याज दरों के माध्यम से अपनी मैच्योरिटी अवधि के पूरा होने पर पर्याप्त रिटर्न प्रदान करती है. यह जोखिम मुक्त निवेश स्कीम भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को दीर्घकालिक बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. किसान विकास पत्र में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें मिनिमम निवेश की राशि 1000 रुपये है और मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं की गई है.