All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फिर मार्केट में चला मारुति की कारों का जादू, अगस्त में खूब हुई सेल

अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1,65,173 यूनिट्स रही. वहीं अगस्त 2021 में कंपनी ने 1,30,699 यूनिट्स सेल की थीं. फाइनेंशियल इयर 2022-23 में कंपनी ने फाइनेंशियल इयर 2021-22 की तुलना में ज्यादा यूनिट्स सेल कीं.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बार फिर सेल्स के मामले में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1,65,173 यूनिट्स रही. वहीं अगस्त 2021 में कंपनी ने 1,30,699 यूनिट्स सेल की थीं. फाइनेंशियल इयर 2022-23 में कंपनी ने फाइनेंशियल इयर 2021-22 की तुलना में ज्यादा यूनिट्स सेल कीं.

इन कारों की खूब हुई सेल
मिनी सेगमेंट में, ऑल्टो और एस-प्रेसो की अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट्स सेल हुईं. जो अगस्त 2021 में बेची गई 20,461 यूनिट्स से ज्यादा थी. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और वैगनआर जैसी कारों की 71,557 यूनिट्स सेल हुई. यह आंकड़ा 2021 में बेची गई 45,577 यूनिट्स से ज्यादा है. अगस्त 2022 में मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 93,719 यूनिट्स सेल हुई, जो अगस्त 2021 में बेची गई 66,038 यूनिट्स से ज्यादा है.

ग्रैंड विटारा का इंतजार
मारुति फिलहाल बाजार में ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है लेकिन अभी कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा.

ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स में लॉन्च की जाएगी. इनमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा प्लस हाइब्रिड और अल्फा प्लस हाइब्रिड ट्रिम शामिल हैं. यह कार स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू और चेस्टनट ब्राउन शामिल हैं. डुअल-टोन शेड्स हैं ऑपुलेंट रेड विद ब्लैक रूफ, आर्कटिक व्हाइट विद ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लैक रूफ कलर स्कीम में खरीदी जा सकती है.

मारुति ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की योजना है. इसमें स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5L K15C डुअल-जेट पेट्रोल और इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक के साथ 1.5L TNGA पेट्रोल शामिल हैं. स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन 102bhp और 136.8Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top