किसान विकास पत्र में आप 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसमें 10 वर्ष से अधिक का बच्चा भी निवेश कर सकता है लेकिन उसके अकाउंट का रख-रखाव कोई वयस्क ही करेगा.
नई दिल्ली. सरकारी स्कीम्स में पैसा लगाना सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. वह भी अगर निवेश पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में करना हो तो क्या ही कहने. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जहां आपको केवल एक बार निवेश करना है और मैच्योरिटी पर आपको दोगुने पैसे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- Aadhaar को राशन कार्ड से जोड़ा तो 50 लाख लाभार्थी हो गए बाहर, किस राज्य का है मामला
हम बात कर रहे हैं किसान विकास पत्र (केवीपी) की. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं लेकिन निवेश की यहां कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने (10 वर्ष 4 महीने) है. यह स्कीम खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है ताकी वह लंबे समय तक निवेश कर सकें. लेकिन इसमें कोई भी 18 वर्ष या उससे अधिक का भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इस स्कीम में 2.5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड भी होता है.
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए जबरदस्त विकल्प
इसमें आपको अपना निवेश 124 महीने तक बनाए रखना होता है इसलिए आप लॉन्ग टर्म निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये एक जबरदस्त विकल्प है. यहां हर तिमाही में ब्याज दरें तय होती हैं. फिलहाल सरकार इस स्कीम पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. जून में इसकी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि. रेपो रेट में वृद्धि को देखते हुए अब इसकी ब्याज दर में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Post Office:सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए नई डिजिटल सर्विस, घर बैठे मैनेज कर सकेंगे अकाउंट- ये रहा प्रॉसेस
कहां से खरीदें यह स्कीम
आप इस स्कीम को डाकघर के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से भी खरीद सकते हैं. यहां आपको निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है इसीलिए मैच्योरिटी पर आपका पैसा डबल हो जाता है. अगर आप इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 124 महीने बाद ये रकम दोगुनी होकर 10 लाख रुपये हो जाएगी.
जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा उपलब्ध
किसान विकास पत्र को आप किसी के साथ भी खोल सकते हैं. सरकार इसमें जॉइंट अकाउंट का विकल्प भी उपलब्ध कराती है. वैसे तो इस अकाउंट को वयस्कों के लिए चालू किया गया है लेकिन नाबालिग (10 वर्ष से अधिक का बच्चा) भी इसमें निवेश कर सकते हैं लेकिन अकाउंट की देखरेख किसी वयस्क को ही करनी होगी. इसमें ट्रस्ट भी निवेश कर सकते हैं.