All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ब्याज दरों में फिर बढ़ोतरी की संभावना, RBI के फैसले से महंगा होगा कर्ज और EMI

RBI

मुंबई: बढ़ती महंगाई और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 28-30 को होने वाली है. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही है कि RBI रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी कर सकता है ताकि

ये भी पढ़ें–ITR Refund Status : अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

इंफ्लेशन को काबू में किया जा सके. लेकिन रेपो रेट में होने वाली बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा.

ये भी पढ़ें– Credit card का करते हैं इस्तेमाल तो इन पांच बातों का रखें ध्यान, इसके बिल से कभी नहीं होंगे परेशान

क्योंकि इससे होम लोन और अन्य कर्ज महंगे हो जाएंगे. हालांकि जाने-मानी अर्थशास्त्री अनीता रंगन का मानना है कि सितंबर के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम जाएगा. इसके लिए उन्होंने 3 बड़े कारण गिनाए हैं.

ये भी पढ़ें– ट्रेन हुई लेट तो मुफ्त में मिलेगा खाना, जानें किन-किन गाड़ियों में है यह सुविधा

महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए रिजर्व बैंक इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है. आरबीआई ने मई और जून कुल 90 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के बाद अगस्त में फिर रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है. आरबीआई ने बैंकों के दिए जाने वाले लोन की ब्याज दर 3 महीने में 1.40 फीसदी बढ़ाया है और अब यह दर 5.40 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें– क्या अब नहीं बढ़ेंगी LPG कीमतें? ऑयल कंपनियों को 20,000 करोड़ देगी सरकार!

महंगाई दर बढ़ने से बढ़ा दबावसोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश की रिटेल महंगाई दर बढ़कर आई है. यह दर जुलाई के 6.71 फीसदी के मुकाबले अगस्त में 7 प्रतिशत पर आ गई है. महंगाई पर नियंत्रण पाने की कोशिशों को लेकर यह आंकड़ा केंद्रीय बैंक के लिए एक बड़ा झटका है जिससे इस बात की संभावना

ये भी पढ़ें– Gold Rate Today: बढ़ गई है सोने की चमक, तो क्या महंगा हो जाएगा सोना, जानिए आज 22ct-24ct 10 ग्राम गोल्ड का रेट

बनती है कि वह रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. एमपीसी इस बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. जर्मनी के डॉयचे बैंक ने इस वृद्धि का अनुमान लगाया है. अगर रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा होता है तो ये दर 5.65 फीसदी तक पहुंच जाएंगी. दरअसल महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए रिजर्व बैंक मांग को कम करने की कोशिश करता है और इसके लिए कर्ज महंगा किया जाता है.

ये भी पढ़ें– आप भी खोल सकते हैं गैस एजेंसी, हर सिलेंडर पर कमाई… जानें- लाइसेंस और अप्लाई के तरीके

फिर महंगा होगा कर्ज और होम लोन की EMIअगर रिजर्व बैंक रेपो रेट में वृद्धि करता है बैंकों द्वारा दिया जाने वाला कर्ज महंगा हो जाएगा. दरअसल, बैंक के कई लोन सीधे रेपो रेट से जुड़े होते हैं. इसलिए रेपो रेट में होने वाला कोई भी बदलाव आम जनता तक पहुंचता है. पिछली 3 बार से नीतिगत दरों में वृद्धि के कारण होम लोन 8 फीसदी के करीब पहुंच गया है. इस बार यह 8 फीसदी को पार कर सकता है. ऐसे में लोगों के लिए लोन लेना और महंगा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– EPFO: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अब काम नहीं करता, तो परेशान होने की जरूरत नहीं, UAN पोर्टल पर ऐसे बदलें

सितंबर के बाद नहीं होगी ब्याज दरों में बढ़ोतरी?मशहूर इकोनॉमिस्ट अनीथा रंगन ने ‘मनीकंट्रोल’ से खास बातचीत में यह अनुमान जताया है कि सितंबर के बाद RBI ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. इसके लिए उन्होंने कई कारण बताए, जिसमें

ये भी पढ़ें– LIC दे रहा है दूसरा मौका, चालू हो जाएगी बंद हो चुकी पॉलिसी, लेट फीस पर भी मिलेगी छूट; जान लें पूरी डिटेल

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, पहली तिमाही में अपेक्षित GDP में वृद्धि अनुमान से कम होने के कारण RBI को ग्रोथ से जुड़े अनुमानों को कम करने के लिए प्रेरित करेगा. वहीं दिसंबर में अगली एमपीसी बैठक होगी और उस वक्त तक मुद्रास्फिति की दर 6 फीसदी तक आने की संभावना है व ग्लोबल पॉलिसी एक्शन में और ज्यादा

निश्चितता रहने से केंद्रीय बैंक को और आगे के लिए और स्पष्टता मिलेगी.

ये भी पढ़ें– PPF Update: निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्‍द बढ़ा सकती है पीपीएफ पर ब्‍याज दर, क्‍यों लगाए जा रहे कयास?

इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन भी कम होने की उम्मीद है. क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसी का असर है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और 90 डॉलर के नीचे जा सकता है. तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top