हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के इश्यू (Harsha Engineers IPO) को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इश्यू खुलने से एक दिन पहले 13 सितंबर को हर्ष इंजीनियर्स का शेयर (GMP) 212 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. आईपीओ का प्राइस बैंड 314-330 रुपये तय किया है.
नई दिल्ली. हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ (Harsha Engineers IPO) आज यानी 14 सितंबर को लॉन्च होगा. आईपीओ 16 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ऑटोमोटिव, एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, कंस्ट्रक्शन माइनिंग तथा कई अन्य इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. आईपीओ का प्राइस बैंड 314-330 रुपये तय किया है. इस IPO में 455 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी होंगे और शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी लाएंगे. ग्रे मार्केट में इश्यू के अनलिस्टिड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें– महंगा हो सकता है खाने का तेल, मलेशिया में पाम ऑयल के भाव में 6% की तेजी, त्यौहारी सीजन में और बढ़ेगी डिमांड
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के इश्यू को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इश्यू खुलने से एक दिन पहले 13 सितंबर को हर्ष इंजीनियर्स का शेयर (GMP) 212 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. सोमवार को यह 220 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. ग्रे मार्केट प्राइस को निवेशक एक संकेतक के रूप में लेते हैं. हालांकि, जरूरी नहीं है कि ग्रे मार्केट में अगर किसी इश्यू के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं तो उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही होगी.
कंपनी प्रोफाइल
हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल की स्थापना राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने 1986 में की थी. कंपनी करीब 7,500 तरह के प्रोडक्ट बनाती है. इनमें सिलिंड्रिकल रोलर केज, कॉम्प्लेक्स और स्पेशलाइज्ड प्रीसिजशन स्टैंप्ड कंपोनेंट्स सहित कई तरह के केज शामिल हैं. कैलेंडर ईयर 2021 में ग्लोबल ऑर्गेनाइज्ड आउटसोर्स्ड बेयरिंग्स में हर्ष इंजीनियर्स के प्रोडक्ट की हिस्सेदारी 6.5% है.
ये भी पढ़ें– आप भी खोल सकते हैं गैस एजेंसी, हर सिलेंडर पर कमाई… जानें- लाइसेंस और अप्लाई के तरीके
कंपनी के गुजरात में तीन तथा चीन और रोमानिया में एक-एक निर्माण संयंत्र हैं. कंपनी ने मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 45.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,321.48 करोड़ रुपये रहा. प्रॉफिट 91.94 करोड़ रुपये रहा. वहीं इस अवधि में कंपनी का कर्ज 322.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 356.59 करोड़ रुपये हो गया.
क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?
एलकेपी रिसर्च ने हर्ष इंजीनियर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का इश्यू प्राइस 314-330 रुपये है. 330 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन देखें तो इसका P/E फिस्कल ईयर 2022 के अर्निंग्स के हिसाब से 27.7X है. यह प्रतिद्वंदी कंपनियों के बराबर ही है. बेयरिंग और केज मार्केट में कंपनी की मजबूत हिस्सेदारी है.
अनलिस्टिड अरेना डॉट कॉम के सह संस्थापक मनन दोशी का कहना है कि कंपनी की टॉप लाइन और बॉटम लाइन ग्रोथ प्रभावशाली नजर आ रही है. पब्लिक ऑफर का प्राइस वित्त वर्ष 22 की अर्निंग्स पर 32.70 गुना पीई रेश्यो पर है. इस आईपीओ के अच्छा प्रदशर्न करने की उम्मीद है.