All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD Rates : हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड आज लॉन्च करेगी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कितना मिलेगा ब्याज

इस बीच हॉकिन्स कुकर लिमिटेड के शेयर कल यानी सोमवार को बीएसई पर 1.24 फीसदी बढ़कर 5,840.00 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 4.56 फीसदी की तेजी आई है.

ये भी पढ़ेंStock Market Opening : सेंसेक्‍स ने लगाई 663 अंकों की छलांग, फिर 60 हजार के करीब, निफ्टी 200 अंक चढ़ा

नई दिल्ली. हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड (Hawkins Cookers Ltd) का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आज शाम को लॉन्च होने वाली है. कंपनी अपने एफडी पर निवेशकों को 8 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रही है. बता दें कि पिछले साल भी हॉकिन्स ने एफडी में निवेश पर यही रेट ऑफर किया था.

हॉकिन्स कुकर्स ने बताया कि ये एफडी तीन अवधि के होंगे. 13 महीने, 24 महीने और 36 महीने और इन पर क्रमश: 7.5%, 7.75% और 8% सालाना ब्याज मिलेगा.

न्यूनतम 25,000 रुपये करना होगा निवेश 
बता दें कि हॉकिन्स के तीनों अवधि की एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको न्यूनतम 25,000 रुपये जमा करना होगा. ब्याज भुगतान के लिए निवेशकों को 2 विकल्प मिलेगा. निवेशक चाहें तो छमाही आधार पर ब्याज का भुगतान चुन सकते हैं या फिर वे क्युमुलेटिव आधार पर एफडी अवधि के अंत में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. क्युमुलेटिव विकल्प में ब्याज का भुगतान FD अवधि के अंत में किया जाता है, जिससे ब्याज मासिक चक्रवृद्धि हो सकता है जो सालाना 8.3% तक प्राप्त कर सकता है. यहां यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप FD ब्याज से एक साल में 5,000 रुपये से ज्यादा कमाते हैं तो नियमों के अनुसार उसपर TDS कटेगा.

ICRA ने दिया ‘AA-‘ की रेटिंग
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने हॉकिन्स कुकर्स की एफडी स्कीम को ‘AA-‘ की स्थिर रेटिंग दी है. यह रेटिंग कई सालों से लगातार बनी हुई है. बता दें कि इस बीच हॉकिन्स कुकर लिमिटेड के शेयर कल यानी सोमवार को बीएसई पर 1.24 फीसदी बढ़कर 5,840.00 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 4.56 फीसदी की तेजी आई है.

ये भी पढ़ें– EPF, VPF और PPF में से किसमें निवेश करना है फायदेमंद? जानिए तीनों योजनाओं की खासियतें और खामियां

आपको बता दें कि RBI ने इस साल रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में अपने एफडी के रेट बढ़ाए हैं. हालांकि, हॉकिन्स कुकर्स ने अपनी एफडी स्कीम पर पिछले साल का रेट ही ऑफर किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top