All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti suzuki Grand Vitara के सभी मॉडल और वैरिएंट की कीमत आई सामने, 10.45 लाख से लेकर 19.65 लाख तक है दाम

मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी SUV होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था.

मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेटेडे कार ग्रैंड विटारा की कीमत (Maruti suzuki Grand Vitara prices) सामने आ गई है. इस कार को कंपनी ने काफी पहले पेश कर दिया था लेकिन इसकी कीमत के बारे में तब कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इस कार को मारुति ने 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है और ये कीमत 19.65 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है.

ये कार 2 तरह के पॉवरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड और स्मार्ट हाइब्रिड पॉवरट्रेन है. इंटेलीटेंज इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन 1,490cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 5,500rpm पर लगभग 91bhp की पावर और 3,800 से 4800rpm पर 122Nm का टॉर्क बनाता है. यह पावरट्रेन 114bhp की क्षमता रखता है.

दूसरी तरफ, K15 स्मार्ट हाइब्रिड इंजन 6,000rpm पर लगभग 100bhp की पावर और 4,400rpm पर 135Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इसके स्मार्ट हाइब्रिड ट्रांसमिशन वाले मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. वहीं, इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के लिए केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है.

कीमत

अब इस कार की कीमत भी सामने आ गई है. जैसा कि मारुति अपने कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए पहचानी जाती है उसके हिसाब से कंपनी ने इसकी कीमत भी शानदार रखी है.

स्मार्ट हाइब्रिड (मैन्युअल ट्रांसमिशन) के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10,45,000 रुपये रखी गई है. इसी मॉडल के डेल्टा वैरिएंट की कीमत 11,90,000 रुपये ह. इसके जेटा या जेटा प्लस वैरिएंट की कीमत 13,89,000 रुपये, अल्फा/अल्फा प्लस की कीमत 15,39,000 रुपये रखी गई है. ध्यान रखें ये सभी मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ आने वाले मॉडल की कीमत है.

स्मार्ट हाइब्रिड (मैन्युअल ट्रांसमिशन) वाले ड्युअल टोन कलर ऑप्शन वाले अल्फा/अल्फा प्लस वैरिएंट की कीमत 15,55,000 रुपये है.

स्मार्ट हाइब्रिड (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ डेल्टा वैरिएंट की कीमत 13,40,000 रुपये, जेटा या जेटा प्लस 15,39,000 रुपये, अल्फा या अल्फा प्लस वैरिएंटी की कीमत 16,89,000 रुपये है. इसके ड्युअल टोन कलर स्कीम वाले अल्फा या अल्फा प्लस वैरिएंट की कीमत 17,05,000 रुपये रखी गई है.

बात करें इस कार के इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाले eCVT मॉडल की तो इसके जेटा प्लस वैरिएंट की कीमत 17,99,000 लाख रुपये रखी गई है. इसका अल्फा प्लस वैरिएंट 19,49,000 रुपये में आता है. इसके जेटा या जेटा प्लस वैरिएंट की कीमत 18,15,000 रुपये तो ड्युअल टोन वाले अल्फा या अल्फा प्लस वैरिएंट की कीमत 19,65,000 लाख रुपये रखी गई है.

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन के तौर पर इसमें आपको 3 डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगें. डुअल-टोन शेड्स में ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड कलर मिलेगा. जबकि सिंगल पेंट स्कीम में ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, चेस्टनट ब्राउन, ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और नेक्सा ब्लू कलर को रखा गया है.

माइलेज

इस कार के इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल को लेकर 1 लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है.

इस कार की खासियत है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top