Homeremedy in period : ब्लड क्लॉटिंग खतरनाक नहीं होती है लेकिन सात दिन से ज्यादा ब्लड फ्लो होना किसी समस्या का संकेत हो सकता है, ऐसे में आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं.
Blood clotting in period : हर महीने होने वाले पीरियड हर महिला के लिए अलग होते हैं. किसी को बहुत ज्यादा पेट दर्द होने के बाद पीरियड आता है तो किसी को पैर कमर में दर्द के बाद. इसके अलावा किसी को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो किसी को कम. वहीं, कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्हें मासिक के दौरान ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है, जिसके कारण उन्हें बार-बार पैड चेक करते रहना पड़ता है. हालांकि ब्लड क्लॉटिंग खतरनाक नहीं होती है लेकिन सात दिन से ज्यादा ब्लड फ्लो होना किसी समस्या का संकेत हो सकता है, ऐसे में आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इसके अलावा आप कुछ घरेलू (Home remedy) उपाय अपना सकती हैं.
पीरियड क्लॉट में होम रेमेडी | Home remedy in blood clotting
– अगर आपको पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा क्लॉटिंग हो रही है तो रस्पाबेरी की पत्ती की चाय पिएं. इसे दिन में 2 से तीन बार पीजिए जल्द ही लाभ मिलेगा इससे.
– मसाज भी आप कर सकती हैं इससे यूट्रस में ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इसके अलावा पेट के निचले हिस्से पर आप आइस पैक भी लगा सकती हैं. ऐसा आप पीरियड के पहले या बाद में कर सकती हैं.
– इसके अलावा आप पीरियड में होने वाले ब्लड क्लॉटिंग को विटामिन ए, बी, डी, और सी जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करके भी रोक सकती हैं. यह एक अच्छा विकल्प है.