All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

लुक, फीचर्स के मामले में किसी पेट्रोल कार से कम नहीं होंगी ये CNG कार, जानें कब तक होंगी लॉन्च

हम आपको दो अपकमिंग CNG कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कहने को तो अलग-अलग कंपनियों की कार हैं लेकिन लुक और फीचर्स के मामले में दोनों काफी हद तक एक जैसी हैं. एक कार…

पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत से परेशान लोगों के पास फिलहाल तो कार में CNG के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं दिखता है. इलेक्ट्रिक कार एक विकल्प है लेकिन उनकी महंगी कीमत और चार्जिंग आदि की मुश्किलें अभी लोगों के लिए थोड़ा कठिन काम है. तो यदि आप भी नई CNG कार खरीदना चाहते हैं तो इस महीने यानी अक्टूबर में कुछ पॉपुलर गाड़ियों के CNG वर्जन लॉन्च होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– काम की बात : डाउनलोड करना है ई-पैन कार्ड, बस इन आसान से स्टेप्स को करें फॉलो

यहां हम जिन दो अपकमिंग सीएनजी कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो कहने को तो अलग-अलग कंपनियों की कार हैं लेकिन लुक और फीचर्स के मामले में दोनों काफी हद तक एक जैसी हैं. एक कार मारुति की बलेनो है और दूसरी कार टोयोटा की ग्लैंजा है. दरअसल ये दोनों कार मारुति और टोयोटा के आपसी साझेदारी से बनी हैं और ये एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी कार हैं. सिर्फ इनकी बैजिंग अलग है.

टोयोटा ग्लैंजा CNG

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा जल्द ही ग्लैंज़ा का CNG वेरिएंट पेश कर सकती है. रिपोर्ट में दिल्ली आरटीओ के दस्तावेज़ का हवाला देते हुए ये जानकारी दी गई है. ग्लैंजा के CNG मॉडल को बेहतरीन बिक्री की उम्मीद है. ये कार अक्टूबर महीने के अंत में लॉन्च की जा सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 8.5 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें– Train में यात्रा के दौरान भूलकर भी ये नियम तोड़ा तो हो सकती है 6 महीने की जेल, सफर करने से पहले जान लें कानून

मारुति बलेनो

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी इस महीने CNG वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है. मारुति सुजुकी के पास पहले से ही CNG कारों के 7 मॉडल हैं. बलेनो में दिया गया इंजन ही स्विफ्ट और डिजायर में दिया गया है और ये दोनों कार पहले से ही सीएनजी के साथ आती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top