All for Joomla All for Webmasters
समाचार

COVID-19 महामारी में भारत की तरफ से गरीबों की मदद काब‍िलेतारीफ: वर्ल्‍ड बैंक

covid

covid-19 pandemic in india: वर्ल्‍ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि कोविड-19 महामारी संकट के दौरान भारत ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को जिस प्रकार से समर्थन दिया है वह काब‍िलेतारीफ है. मालपास ने ‘गरीबी एवं पारस्परिक समृद्धि रिपोर्ट’ जारी करते हुए कहा कि अन्य देशों को भी व्यापक सब्सिडी के बजाय भारत की तरह लक्षित नकद हस्तांतरण जैसा कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-ICICI Bank ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर! FD पर 0.25% तक बढ़ाईं ब्‍याज दरें, चेक करें फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर नए रेट्स

महामारी की कीमत गरीबों को चुकानी पड़ी
उन्होंने कहा कि महामारी की सबसे बड़ी कीमत गरीब लोगों को चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा कि गरीब देशों में गरीबी बढ़ गई और ऐसी अर्थव्यवस्थाएं सामने आईं, जो अधिक अनौपचारिक हैं, ऐसी सामाजिक सुरक्षा प्रणालियां सामने आईं जो कमजोर हैं और ऐसी वित्तीय प्रणालियां जो कम विकसित हैं. इसके बावजूद कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की.

करीब 2.9 करोड़ लोगों को लाभ मिला
वर्ल्‍ड बैंक के अध्यक्ष ने कहा, ‘डिजिटल नकद हस्तांतरण के जरिए भारत ग्रामीण क्षेत्र के 85 प्रत‍िशत परिवारों को और शहरी क्षेत्र के 69 प्रत‍िशत परिवारों को खाद्य एवं नकदी समर्थन देने में सफल रहा जो उल्लेखनीय है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सामाजिक सुरक्षा दायरे में सबसे बड़ा विस्तार किया और गरीबी राहत पर 6 अरब डॉलर खर्च किए जिससे करीब 2.9 करोड़ लोगों को लाभ मिला.’

ये भी पढ़ें– Indian Railways: दशहरे पर घर जाने के लिए बुक किया है टिकट तो चेक कर लें स्टेटस, रद्द की 244 ट्रेनें

उन्होंने बताया कि ब्राजील ने आर्थिक संकुचन के बावजूद 2020 में भीषण गरीबी को कम करने में सफलता हासिल की और ऐसा परिवार आधारित डिजिटल नकद हस्तांतरण प्रणाली से संभव हुआ. मालपास ने कहा, ‘व्यापक सब्सिडी के बजाए लक्षित नकद हस्तांतरण को चुनें. यह गरीबों और संवदेनशील समूहों को समर्थन देने के लिहाज से अधिक प्रभावी है. नकद हस्तांतरण पर 60 फीसदी से अधिक खर्च निम्न वर्ग के 40 फीसदी लोगों तक पहुंचता है. सब्सिडी के बजाए नकद हस्तांतरण का आय वृद्धि पर अधिक बड़ा प्रभाव है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top