Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह के निधन पर देश-दुनिया से लोग शोक जता रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी.
Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह करीब 8 से 8:30 बजे के बीच निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का एक पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. मुलायम सिंह के निधन पर देश-दुनिया से लोग शोक जता रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी.
Finance Ministry on Cheque Bounce Cases: चेक बाउंस के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) चेक जारी करने वाले के अन्य खातों से पैसा काटने और ऐसे मामलों में नए खाते खोलने पर रोक लगाने जैसे कई कदमों पर विचार कर रहा है.
Finance Ministry on Cheque Bounce Cases: चेक बाउंस के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) चेक जारी करने वाले के अन्य खातों से पैसा काटने और ऐसे मामलों में नए खाते खोलने पर रोक लगाने जैसे कई कदमों पर विचार कर रहा है. चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने हाल में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें इस तरह के कई सुझाव प्राप्त हुए हैं. दरअसल, ऐसे मामलों से कानूनी प्रणाली पर बोझ बढ़ता है. इसलिए कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिनमें कुछ कदम कानूनी प्रक्रिया से पहले उठाने होंगे, लिहाजा चेक जारी करने वाले के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं हुआ तो उसके दूसरे खातों से राशि काट ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- UPI ने बनाए कई काम आसान, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान ताकि ठगी का न बनें शिकार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए एक्टर और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट में लिखा, ‘उम्मीद की डोर टूट गयी. मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे. समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया. राहें जुदा हुईं लेकिन परस्पर सम्मान कभी नहीं घटा. वजह थी उनकी सादगी जिसने कभी किसी में प्रतिद्वंदी नहीं देखा. मिट्टी की ख़ुशबु समेटे जीवन पर्यंत संघर्ष के पर्याय रहे नेता जी.
ये भी पढ़ें- नया-नया डेबिट कार्ड आया है? नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से ऐसे हो जाएगा एक्टिवेट, जान लें प्रोसेस
बॉलीवुज के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, ‘मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुःख हुआ. उनसे अलग अलग आयोजनो में मुलाकात हुई थी. हमेशा खुशमिजाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’