All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Indian Railway IRCTC Mahabodhi Express: आग की झूठी अफवाह से महाबोधि एक्सप्रेस में भगदड़, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे लोग

Indian Railway IRCTC Mahabodhi Express: बिहार के गया में उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में किसी ने बम होने की अफवाह फैला दी, डर का आलम ये था कि लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे. कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है.

Indian Railway IRCTC Mahabodhi Express: बिहार के गया से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express) में सोमवार सुबह आग लगने की खबर सुन हड़कंप मच गया. यह अफवाह गया के गुरारू नाम के स्टेशन के करीब फैली. दरअसल ट्रेन में किसी प्रकार की गंध आ रही थी, तमाम तरह की चर्चाओं के बीच किसी ने यात्रियों के बीच यह कह दिया कि ट्रेन में आग लग चुकी है जोकि तेजी से फैल रही है. इसके बाद अफरा तफरी मच गई, ट्रेन (Mahabodhi Express) के सामान्य डिब्बे में सफर कर रहे लोग अपनी जान की सलामती के लिए उतरने लगे, जगह नहीं मिलने पर कुछ लोग सामान के साथ ही कूद पड़े जिसके कारण वह चोटिल भी हो गए. यात्रियों के बीच मची अफरा तफरी देख रेल प्रशासन वहां पहुंचा और मामले की जानकारी लगने के बाद तुरंत इसकी पड़ताल की.

जांच में पता चला कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत थी, (Mahabodhi Express)  ट्रेन में किसी तरह की आग नहीं लगी थी. इस दौरान ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. जांच पूरी हो जाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. आग लगने की झूठी अफवाह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन से कूदी एक महिला ने बताया कि चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसके बेटे का पैर टूट गया. फिलहाल रेलवे पुलिस अफवाह फैलाने वाले शख्स की तलाश कर रही है. 

वहीं, इस मामले में RPF के एक अधिकारी ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस (Mahabodhi Express)  के कोच के पैनल में कुछ गंध आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. लोग तेजी से ट्रेन से उतरने लगे. मामले की पूरी पड़ताल के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि जो यात्री ट्रेन से उतर गए थे उन्हें दूसरे एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top