All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

SSC Constable Admit Card 2022: एसएससी ने जारी किया कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

Exams

SSC ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC Constable Admit Card 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए टियर 1 की परीक्षा 21 अक्टूबर को होगी. एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करने की जरूरत होगी.

एसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नबंर और लॉगिन आईडी दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आपके एडमिट कार्ड नजर आएंगा उसे डाउनलोड कर लें.

कुल 1411 पदों पर होंगी भर्तियां

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1411 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 जुलाई से शरू हुई थी. 29 जुलाई तक एप्लीकेशन के लिए समय दिया गया था. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. यदि किसी तरह की कोई गलती नजर आती है तो उसे विभाग द्वारा सुधार जा सकता है. एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जरूर जाएं.

उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों की भर्ती प्रक्रिया से होगा. पहला सीबीटी एग्जाम, PE & MT में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट में शामिल होना होगा. ड्राइविंग टेस्ट कुल 150 अंकों का होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा. लास्ट में मेडिकल एग्जाम होगा. पूरी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top