दूसरों की चीजों के उपयोग से शनि देव नाराज हो सकते हैं. शनि देव की प्रतिकूल स्थिति से जीवन में बहुत सारी बाधाएं आती हैं. चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म कुंडली में शनि देव की स्थिति ही व्यक्ति की दशा और दिशा तय करती है. कुंडली में शनि की अनुकूल स्थिति जीवन में सुख, आनंद और धन लेकर आती है. वहीं, प्रतिकूल स्थिति पर जीवन में भारी कष्ट सहने पड़ते हैं. अक्सर हम जाने-अनजाने में कई बार ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे शनि देव नाराज हो जाते हैं. जैसे दूसरों की चीजों का इस्तेमाल करना.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank: सबसे बड़े निजी बैंक का संदेश- मेरे पास RD में रखो पैसा, दूंगा ज्यादा ब्याज
शास्त्रों के अनुसार, दूसरों की चीजों के उपयोग करने से शनि देव नाराज होते हैं और उनकी बुरी नजर शुरू हो जाती है. जिस वजह से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं किन चीजों से शनि देव नाराज होते हैं.
दूसरों की चीजों से शनिदेव होते हैं नाराज
पंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि देव की बुरी नजर से व्यक्ति पीड़ित रहने लगता है. दूसरों की वस्तुओं के उपयोग से काफी कष्ट आते हैं. अक्सर हम किसी पार्टी या प्रोग्राम में जाने के लिए कई बार दोस्तों से कपड़े लेकर पहनते हैं. लेकिन यह भूल आपके जीवन में परेशानी का कारण बन सकती है. दूसरों के कपड़े पहनने से घर में दरिद्रता आती है.
ये भी पढ़ें- Interest Rate Hike: एफडी और आरडी में निवेश करने का बेहतर मौका, इन चार बैंकों ने बढ़ाया ब्याज
इसी तरह दूसरों की अंगूठी पहनना भी अशुभ होता है. इससे दुर्भाग्य की शुरुआत हो सकती है. किसी दूसरे की पहनी हुई अंगूठी या रत्न या कोई भी धातु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे शनि देव नाराज रहते हैं और ग्रहों पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
किसी दूसरे के चप्पल और जूते भी नहीं पहनने चाहिए. कहा जाता है कि व्यक्ति के चरणों में शनि देव निवास करते हैं. ऐसे में दूसरों के चप्पल- जूते पहनने से शनि देव नाराज हो सकते हैं. बहुत बार लोग दूसरों के पेन या पेंसिल का यूज करते हैं, जो कि शास्त्रों के अनुसार सही नहीं है. इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है और इसके अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं.