जिन छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं पास की है उनके पास भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका है. इस भर्ती के लिए केवल वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन 2022 में भाग लिया था.
Indian Army Technical Entry Scheme 2022: अगर आप 12वीं पास हैं और आपने JEE Main परीक्षा दी है तो आपके लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका आया है. भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं पास की है उनके पास भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका है. इस भर्ती के लिए केवल वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन 2022 में भाग लिया था.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अविवाहित पुरुष ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की शुरुआत 15 नवंबर 2022 को होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2022 है. चयनित उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी. इसमें उम्मीदवारों को चार साल का कोर्स करवाया जाएगा जहां उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी. चार के कोर्स के बाद उनकी नियुक्ति लेफ्टिनेंट के पद पर होगा और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा.
Indian Army Technical Entry Scheme 2022: योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं जेईई मेन 2022 में वे शामिल होने चाहिए व उम्मीदावर अविवाहित होने चाहिए.
Indian Army Technical Entry Scheme 2022: आयुसीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष से लेकर 19 साल के बीच होनी चाहिए.
Indian Army Technical Entry Scheme 2022: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आवेदन के जरिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा.