आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. वहीं, यस बैंक ने एफडी के साथ-साथ सेविंग्स अकाउंट पर भी इंटरेस्ट रेट को संशोधित किया है. इसके अलावा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी बचत खाते पर ब्याज दरे परिवर्तित कर दी है.
मुंबई. देश में निजी सेक्टर के दो बैंक आईसीआईसीआई और यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन का ऐलान किया है. वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बचत खाते पर इंटरेस्ट में बदलाव किया है. बैंक अब सेविंग अकाउंट पर 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं. जबकि यस बैंक और ICICI बैंक द्वारा एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट की नई दरें 2 और 3 नवंबर से लागू हैं.
ये भी पढ़ें– एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का 2023 के अंत तक हो सकता है विलय
आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 करोड़ से ₹5 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित किया है. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा रकम पर 3.75% से 6.25% तक की ब्याज दे रहा है. वहीं, 1 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.50% फीसदी से अधिकतम ब्याज मिलेगा.
ICICI और यस बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें
इसके अलावा आईसीआईसीआई 7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब 3.75% की दर से ब्याज देगा और 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75% इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
वहीं, यस बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की जमा रकम पर बचत खातों और एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में संशोधन किया है. सेविंग अकाउंट पर ब्याज की नई दरें 2 नवंबर से प्रभावी हैं जबकि फिक्सड डिपॉजिट पर संशोधित इंटरेस्ट रेट 3 नवंबर 2022 से प्रभावी है. संशोधन के बाद, यस बैंक बचत खाते पर अधिकतम 6.25%, के ब्याज की पेशकश कर रहा है, जबकि एफडी पर आम आदमी को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% ब्याज मिलेगा. यह दर 36 महीने से 120 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर लागू होगी.
ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई म्यूचुअल फंड पर सामने आया बड़ा अपडेट, SBI के चेयरमैन ने किया खुलासा
अब बचत खाते पर मिलेगा 7.50% इंटरेस्ट
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी बचत खातों पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सेविंग अकाउंट पर अब 7.50% का अधिकतम ब्याज देने की पेशकश कर रहा है. खास बात है कि यह इंटरेस्ट रेट डॉमेस्टिक और नॉन-रेसिडेंट दोनों अकाउंट्स पर लागू होगी.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक विभिन्न प्रकार के बचत खातों का विकल्प चुन सकते हैं. इनमें क्लासिक सेविंग्स अकाउंट, गरिमा सेविंग्स अकाउंट, रेगुलर सेविंग्स अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत खाते और डिजिटल सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं.