All for Joomla All for Webmasters
टेक

लीजिए, अब 32 लोग WhatsApp पर कर सकेंगे एक साथ वीडियो कॉलिंग, मार्क जुकरबर्ग ने किया अनाउंस

WhatsApp video calling: मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज (whatsapp communities feature) नाम से 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग सुविधा के वैश्विक रिलीज की अनाउंसमेंट की है.

WhatsApp video calling: पर वीडियो कॉलिंग के नए एक्सपीरियंस के लिए अब तैयार रहिए. इस प्लेटफॉर्म पर अब एक साथ 32 लोग ग्रुप वीडियो कॉल का लुत्फ ले सकेंगे. मेटा (फेसबुक) के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज (whatsapp communities feature) नाम से 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग सुविधा के वैश्विक रिलीज की अनाउंसमेंट की है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, इसे व्हाट्सऐप के लिए एक बेहद खास डेवलपमेंट बताते हुए जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने नए फीचर की घोषणा करने के लिए फेसबुक (Facebook) पर एक वीडियो पोस्ट किया.

Whatsapp communities feature में है बहुत कुछ

खबर के मुताबिक, जुकरबर्ग ने कहा कि हम व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं. यह सब-ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल और बहुत कुछ को एनेबल कर ग्रुप को बेहतर बनाता है. सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके संदेश निजी रहें. जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि नया फीचर एडमिन्स को एक छतरी के नीचे बातचीत को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने की परमिशन देगा. कम्यूनिटी के अलावा, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने ग्रुप चैट अनुभव को बेहतर बनाने के लिए और ज्यादा सुविधाएं भी जारी कीं, जिसमें इन-चैट पोल, बिग फाइल शेयरिंग, फीडबैक, 1,024 यूजर्स तक के ग्रुप और शेयर करने योग्य कॉल लिंक शामिल हैं.

पेड मैसेजिंग को एक और अवसर बताया

कंपनी के तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान, सीईओ (Mark Zuckerberg) ने कहा कि पेड मैसेजिंग एक और अवसर है, जिसे हम टैप करना शुरू कर रहे हैं. जुकरबर्ग ने विश्लेषकों को बताया, हमने भारत में व्हाट्सऐप पर एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और यह हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव था जिसने मैसेजिंग के माध्यम से चैट-बेस्ड कॉमर्शियल क्षमता को दिखाया. WhatsApp हाल में और भी अपडेट लेकर आया है.

भारत में 26 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट बैन


मेटा के मैसेंजर प्लेटफॉर्म Whatsapp ने भारत में महज एक महीने के अंदर 26 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने नए आईटी नियमों, 2021 (IT Rules, 2022) का पालन करते हुए सितंबर महीने में भारत में 26 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक अकाउंट को बैन कर दिया है, जिन्हें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा जिम्मेदारी के साथ रिवाइज किया जा रहा है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देशभर में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, भारत में सितंबर में 666 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और एक्शन रिकॉर्ड 23 रहा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top