हेल्थ इंश्योरेंस टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान कम प्रीमियम में उच्च जोखिम सुरक्षा प्रदान करते हैं. बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के अतिरिक्त टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान खरीदा जाता है. इसका फायदा यह होता है कि अगर मेडिकल खर्च जनरल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तय सीमा से ज्यादा होता है तो एक्स्ट्रा अमाउंट का भुगतान टॉप अप और सुपर टॉप अप प्लान के जरिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें– सिर्फ 19 रुपये में 1GB हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा दे रहा Airtel का ये प्लान, साथ मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स
नई दिल्ली. परिवार की सेहत की सुरक्षा के लिए हम हमेशा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं लेकिन ज्यादातर जनरल हेल्थ पॉलिसी में कवरेज की सीमा 5 लाख रुपये तक होती है. लेकिन अगर मेडिकल इमरजेंसी में इलाज का खर्च 5 लाख रुपयों से ज्यादा होता है तो अतिरिक्त राशि का भुगतान स्वयं को करना पड़ता है.
चूंकि आज के दौर में कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और इनके ट्रीटमेंट पर होने वाला खर्च लाखों रुपये में होता है. आम आदमी की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस टॉप अप और सुपर टॉप अप प्लान ऑफर करती हैं.
क्या हैं टॉप-अप और सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान?
हेल्थ इंश्योरेंस टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान कम प्रीमियम में उच्च जोखिम सुरक्षा प्रदान करते हैं. बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के अतिरिक्त टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान खरीदा जाता है. इसका फायदा यह होता है कि अगर मेडिकल खर्च जनरल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तय सीमा से ज्यादा होता है तो एक्स्ट्रा अमाउंट का भुगतान टॉप अप और सुपर टॉप अप प्लान के जरिए किया जाता है.
बढ़ते चिकित्सा खर्चों के लिए टॉप-अप या सुपर टॉप-अप हेल्थ प्लान खरीदना एक अतिरिक्त लाभ है.
मान लीजिये अगर आपके पास 2 लाख रुपये की हेल्थ इंश्योरेस पॉलिसी है और आप 2 लाख रुपये के डिडक्टेबल के साथ 5 लाख का टॉप-अप प्लान लेते हैं. अब 2 लाख रुपए की बेस पॉलिसी के साथ आपकी कुल सम-इंश्योर्ड पॉलिसी 7 लाख की हो गई. अगर आपका क्लेम 5 लाख रुपये आता है, तो आप टॉप-अप हेल्थ पॉलिसी से 3 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, इसमें 2 लाख रुपये का डिडेक्टिबल है, जिसका भुगतान बेस पॉलिसी में से किया जाएगा.
दोनों प्लान में अंतर और अहम फायदे
आजकल बढ़ते चिकित्सा खर्चों को ध्यान में रखते हुए टॉप-अप या सुपर टॉप-अप प्लान के साथ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी रखना एक अतिरिक्त लाभ है, क्योंकि ये दोनों योजनाएं आपके हेल्थ कवरेज अमाउंट को बढ़ाने में मदद करती है. इनकी मदद से मेडिकल इमरजेंसी में अतिरिक्त कवरेज सुनिश्चित होती. खास बात है कि इन प्लान के साथ टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
ये भी पढ़ें– Wipro variable pay: 300 कर्मचारियों को निकालने के बाद Wipro ने दी खुशखबरी, सुनकर खुशी से उछल पड़ा हर एम्पलाई
- टॉप-अप प्लान हाई डिडेक्टिबल पॉलिसी है. यह मूल पॉलिसी में डिडेक्टिबल के ऊपर की रकम को कवर करती है.
- टॉप-अप और सुपर टॉप-अप प्लान दोनों कम प्रीमियम के साथ उच्च बीमा कवरेज देते हैं. टॉप-अप और सुपर टॉप-अप पॉलिसी के बीच मुख्य अंतर पॉलिसी के तहत चुने गए डिडक्टिबल को लागू करने के तरीके में है.
- एक टॉप-अप प्लान हाई डिडेक्टिबल हेल्थ प्लान है जो निर्धारित कटौती योग्य सीमा से अधिक रोगी चिकित्सा व्यय के लिए भुगतान करता है.
- टॉप अप प्लान सुपर टॉप अप प्लान से सस्ता होता है, क्योंकि टॉप अप प्लान के मामले में, डिडेक्टिबल हर क्लमे पर लागू होता है, जबकि सुपर टॉप अप प्लान के मामले में यह पॉलिसी वर्ष में केवल एक बार लागू होता है.