All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार में आते ही छा गया ये शेयर, 10 दिन में डेढ़ गुना हुआ भाव, जानें स्टॉक का नाम और कंपनी का काम

Multibagger Stock: पब्लिक इश्यू में फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स के शेयर 95 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब इनकी कीमत 249.10 रुपये है. यानी सीधे 162 फीसदी का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ेंगंभीर बीमारी से जुड़े खर्चों के लिए जरूरी है टॉप-अप और सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, जानें दोनों में अंतर और फायदे

मुंबई. शेयर बाजार कई शेयरों ने निवेशकों को मोटी कमाई कराई है और कम समय अवधि में ही ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इसी कड़ी में एक और शेयर की एंट्री हो गई है. विजुअल इफेक्ट्स सर्विसेज प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स के शेयर पिछले महीने ही शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग के बाद से लगातार भागे जा रहे हैं.

आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने के बाद अब रिटेल इन्वेस्टर्स भी इस स्टॉक में निवेश करके मालामाल हो रहे हैं. पब्लिक इश्यू में इस कंपनी के शेयर 95 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब इनकी कीमत 249.10 रुपये है. यानी सीधे 162 फीसदी का रिटर्न मिला है.

अक्टूबर में हुई थी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स के शेयर एनएसई पर 21 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे. शेयरों की लिस्टिंग 300 रुपये के भाव पर हुई थी और आईपीओ प्राइस से निवेशकों को 216 फीसदी का गेन मिला था. हालांकि, मुनाफावसूली के चलते शेयर की कीमत कुछ कम हुई लेकिन फिर भी आईपीओ निवेशक अब भी करीब 162 फीसदी के मुनाफे में हैं.

बता दें कि फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का पब्लिक इश्यू पिछले महीने 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खुला था. 29.10 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 164 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 555 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 207 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में प्रति शेयर 91-95 रुपये का प्राइस बैंड और 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 19 रुपये में 1GB हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा दे रहा Airtel का ये प्लान, साथ मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स

क्या है कंपनी का कारोबार?

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी सर्विस मुहैया कराती है. भारत में इस कंपनी का क्रिएटिव VFX स्टूडियो है और ऑफिसेज यूएस व कनाडा में हैं. वीएफएक्स का इस्तेमाल फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होता है. बड़े बजट और एक्शन मूवीज VFX का बहुत इस्तेमाल होता है. इस तरह की सर्विसेज फैंटम डिजिटल उपलब्ध कराती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top