T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. भारत ने ग्रुप राउंड के 5 में से 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम अब 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में अब तक अच्छा खेल दिखाया है. टीम ने रविवार को एक मुकाबले में (IND vs ZIM) जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. यह टीम की 5 मैचों में चौथी जीत है. टीम ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में (T20 World Cup) टॉप पर रही. भारत ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतक के सहारे पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले. भारतीय टीम अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.
भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था. 2011 वाले संयोग 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी बन रहे हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टूर्नामेंट में कमाल कर सकती है.
ये रहे 4 बड़े संकेत
2011 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत को साउथ अफ्रीका से हार मिली थी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ. 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. इस बार भी उसे डकवर्थ लुईस नियम के चलते जीत मिली. 2011 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थीं. इस बार भी ऐसा हुआ है. वहीं भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों ही टीमें 2011 के बाद 2022 में भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं.
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत को 15 साल से खिताब का इंतजार है. टीम ने अंतिम बार 2007 में टाइटल जीता था. सेमीफाइनल में उसे पूर्व चैंपियन इंग्लैंड से टक्कर मिलने की उम्मीद है. इंग्लैंड ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है. पिछली बार भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी.