आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 07 नवंबर दिन सोमवार है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज ‘देव दीपावली 2022’ है. देव दिवाली मुख्य रूप से वाराणसी में धूमधाम से मनाई जाती है. यहां स्थित गंगा नदी के किनारे विधि अनुसार पूजा करने के बाद दीप दान करते हैं. आज के दिन वाराणसी के सभी गंगा घाट दीपों से प्रज्ज्वलित हो उठते हैं, जिसका नज़ारा बेहद ही खूबसूरत होता है. मान्यताओं के अनुसार, इससे शंकर जी और मां गंगा प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद देती हैं. पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन वाराणसी में देवी-देवता दीप प्रज्ज्वलित करके शंकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.
देव दीपावली मनाने के पीछे धार्मिक महत्व भी है. एक पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध शंकर जी ने किया था. उसके अधर्म, जुल्म और अत्याचार से तीनों लोकों को मुक्ति मिल गई, जिससे सभी देवी-देवता बेहद प्रसन्न होकर वाराणसी के घाट पर पहुंचें और दीप दान किया. उसके बाद से ही देव दीपावली प्रत्येक वर्ष मनाई जाने लगी. ये भी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन खासकर देवी-देवता काशी आते हैं और दीप दान करते हैं. आज के दिन दीपदान, गंगा नदी में स्नान करने और शिव पूजा-आराधना करने का खास महत्व है.
आज का दिन शंकर जी को समर्पित है. भक्त सोमवार को शिव जी और पार्वती जी की पूजा-पाठ करते हैं. व्रत रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का व्रत करने से भोलेनाथ और मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखती हैं.
07 नवंबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी
आज का करण – वणिज
आज का नक्षत्र – अश्विनी
आज का योग – सिद्धि
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – सोमवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 6:47:00 AM
सूर्यास्त – 5:58:00 PM
चन्द्रोदय – 16:53:59
चन्द्रास्त – 30:17:00
चन्द्र राशि– मेष
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:55:00
मास अमांत – कार्तिक
मास पूर्णिमांत – कार्तिक
शुभ समय – 11:42:47 से 12:26:27 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:26:27 से 13:10:07 तक
कुलिक– 14:37:27 से 15:21:07 तक
कंटक– 08:48:07 से 09:31:47 तक
राहु काल– 08:11 to 09:35
कालवेला/अर्द्धयाम– 10:15:27 से 10:59:07 तक
यमघण्ट– 11:42:47 से 12:26:27 तक
यमगण्ड– 10:42:44 से 12:04:37 तक
गुलिक काल– 13:46 to 15:10