All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जबलपुर में बन रही है प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे भूमिपूजन

जबलपुर. आज केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर आ रहे हैं. वो यहां प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा करीब चार हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. वेटरनरी ग्राउंड में मुख्य कार्यरक्रम होगा.

जबलपुर में प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड बनने जा रही है. इस रिंग रोड की लंबाई करीब 112 किलोमीटर होगी. इसके मार्ग में नर्मदा नदी भी होगी जहां पर ब्रिज बनाए जाएंगे. यह ब्रिज कई तरह की खूबियों से सुसज्जित होंगे साथ ही इसमें एक स्थान पर ब्रिज पर ही एक रेस्टोरेंट बनाया जाएगा. आज केंद्रीय मंत्री गडकरी जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा वो जबलपुर के सबसे बड़े मदन महल दमोह नाका फ्लाईओवर के विस्तार वाले हिस्से का भी भूमि पूजन करेंगे.

विकास योजनाओं को मिली हरी झंड़ी 

जबलपुर से बिलासपुर तक बनने वाले नए राज्य मार्ग की नींव भी केंद्रीय मंत्री के हाथों से रखी जाने वाली है. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि इन सभी योजनाओं के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पिछले दौरे पर चर्चा की थी. इसके बाद प्रस्ताव बनाकर भेजे गए और आखिरकार जबलपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है. इस कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सांसद राकेश सिंह सारे विधायकों को और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जबलपुर पहुंचे

सांसद राकेश सिंह ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

इस कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इस प्रियदर्शनी में विकास कार्यों के मॉडल और जानकारियों को दर्शाया गया है. जिससे की आम जनता को विकास कार्यों के बारे में मॉडल के जरिए भी जानकारी मिल सके. निरीक्षण के दौरान अतिथियों के बैठने के साथ ही आम जनता की बैठक व्यवस्था, पानी और अब पार्किंग की व्यवस्थाओं की जानकारी राकेश सिंह ने ली है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top