All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Jio 719 Plan: 3 माह तक रोजाना अनलिमिटेड Calling और Data, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली। Reliance Jio की तरफ से कई तरह के प्लान पेश किए जाते हैं। लेकिन अगर आप Jio के प्री-पेड यूजर्स हैं, तो हम आज आपको Jio के एक खास प्री-पेड रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं, जो 3 माह की वैधता के साथ आता है। इस Jio 719 Plan में आपको रोजाना फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा ऑफर किया जाता है। अगर आप हर माह के रिचार्ज से तंग आ गए हैं, तो Jio 719 Plan एक ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

ये भी पढ़ें–दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में अमूल बटर की शॉर्टेज, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे ग्राहक

Jio 719 Plan की वैलिडिटी

Jio 719 Plan में 3 माह की वैधता का दावा किया जाता है। लेकिन बाकी कंपनियों की तरह जियो भी 90 दिनों की बजाय तीन माह के नाम पर 84 दिनों की वैधता ऑफर करती है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो हम माह के रिचार्ज से निजात पाना चाहते हैं। यही वजह है कि मार्केट में Jio 719 Plan की खूब डिमांड है, जिसे लोग दबाकर रिचार्ज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– EPFO- डिजिलॉकर पर मिलेंगी कई सुविधाएं, UAN सहित डाउनलोड कर सकेंगे कई जरूरी डॉक्‍यूमेंट

Jio 719 Plan के बेनिफिट्स

Jio 719 Plan में आपको कुल 168 GB डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि यह डेटा रोजाना की डेटा कैप के साथ आता है। साधारण शब्दो में कहा जाएं, तो Jio 719 Plan में आपको रोजाना 2 GB डेटा ऑफर किया जाता है। अगर आपकी रोजाना की 2GB डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। Jio 719 Plan में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। वही रोजाना 100 SMS ऑफर किये जाते हैं। अगर बात बाकी बेनिफिट्स की करें, तो Jio 719 Plan में कई मुफ्त ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें जियो के खुद के ऐप्स JioTV, JioCinema, jio Cloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top