All for Joomla All for Webmasters
टेक

काम की खबर! फोन में नेटवर्क न आने की परेशानी होगी खत्म, फटाफट फोन में कर लें ये सेटिंग

हम सभी इस बात से परेशान रहते हैं कि फोन में नेटवर्क नहीं आता है। कई बार जब हमें कोई अर्जेंट कॉल करनी होती है या फिर अर्जेंट मैसेज करना होता है तो फोन में नेटवर्क की डंडियां कम हो जाती हैं। बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है ये। सिर्फ नेटवर्क ही नहीं, बल्कि ब्लूटूथ और वाई-फाई की कनेक्टिविटी भी कमजोर ही लगती है कई बार। बस इसी परेशानी का समाधान हम आपके लिए लाए हैं।

बता दें कि इन परेशानियों को आप छोटी-सी सेटिंग के जरिए रीसेट कर सकते हैं। अलग-अलग एंड्रॉइड फोन्स में इस सेटिंग के स्टेप्स अलग होते हैं। यहां हम आपको सैमसंग और पिक्सल फोन के तरीके की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही आईफोन में आप कैसे सेटिंग को रीसेट कर सकते हैं ये भी बता रहे हैं।

सैमसंग स्मार्टफोन्स:

इस फोन में आपक सेटिंग्स पर जाना होगा फिर General Management पर टैप करना होगा। इसके बाद Reset के ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर Reset Network Settings को चुनना होगा।

पिक्सल स्मार्टफोन्स:

इसमें भी आपको सबसे पहले सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर आपको System पर जाकर Reset विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद Reset WiFi, mobile & Bluetooth पर टैप करें। फिर Reset Settings पर टैप करें।

आईफोन:

सबसे पहले आपको सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर General पर जाना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Transfer or Reset iPhone पर टैप करें। फिर Reset पर टैप करें। इसके बाद Reset Network Settings पर टैप करें। फिर पासकोड डालें और आपके फोन की सेटिंग्स रीसेट हो जाएंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top