रिपोर्ट में पता चला है कि आईफोन SE में छोटा डिस्प्ले दिया जाएगा. ऐपल अनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. वहीं रोज़ यंग का कहना है कि कंपनी 6.1 इंच या 5.7 इंच के बीच को कोई साइज़ चुन सकती है.
नई दिल्ली. ऐपल ने अपने चौथे जेनरेशन के iPhone SE को पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी के पिछले लॉन्च साइकल से मालूम होता है कि ऐपल अपने इस आईफोन को 2024 तक लॉन्च कर सकती है. लेकिन खास बात ये है कि इसके फीचर्स की चर्चा अभी से होने लगी है. कहा जा रहा है कि आईफोन SE में छोटा डिस्प्ले दिया जाएगा. ऐपल अनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. वहीं रोज यंग का कहना है कि कंपनी 6.1 इंच या 5.7 इंच के बीच का कोई साइज़ चुन सकती है.
बताया जा रहा है सभी आईफोन SE मॉडल पिछले आईफोन के सेट फ्रेम वर्क के साथ आते हैं. मौजूदा समय के iPhone SE (3rd जेनरेशन) में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि टच ID होम बटन के साथ आता है, और ये आईफोन 8 पर बेस्ड है.
टिपर जॉन प्रोसर के मुताबिक आईफोन SE 4 का डिज़ाइन आईफोन XR की तरह हो सकता है, और इसमें राउंड कॉर्नर होने की उम्मीद है.
कहा जा रहा है कि इस बार नए आईफोन में Touch ID को हटा दिया जाएगा, और किसी और तरह के वेरिफिकेशन पर स्विच किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल का कहना है कि इस बार आईफोन SE मॉडल में नॉच पेश किया जाएगा. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि नॉच में सपोर्टेड कैमरा फेस ID सपोर्ट करेगा या नहीं.
नए आईफोन में हो सकती है iPhone 14 वाली चिपसेट
iPhone 13 सीरीज़ में दी गई A15 बायोनिक चिपसेट मौजूदा iPhone SE 3 को पावर देता है. इसके अलावा आईफोन 14 सीरीज़ में A16 चिप दी गई है, और ऐसा माना जा रहा है कि ये रेगुलर iPhone 15 को भी पावर देगा. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Apple iPhone SE 4 को पावर देने के लिए इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले आईफोन में 5जी कनेक्टिविटी होने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 तक 5जी नेटवर्क ज़्यादातर जगहों पर आ जाएगा.