All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bikaji के IPO ने किया निवेशकों को गदगद, 9% चढ़े कंपनी के शेयर; खरीदने और बेचने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय

बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी बीएसई (BSE) में 7.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 321.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। वहीं, 11.06 मिनट पर कंपनी के शेयर करीब 9 प्रतिशत की उछाल के साथ 326.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यानी जिस किसी निवेशक ने बीकाजी के आईपीओ (Bikaji IPO Listing) पद दांव लगाया होगा वह अभी फायदे में होगा। बता दें, इससे पहले प्री-ओपनिंग (Pre-Opening Session) सेशन में गिरावट के बाद कंपनी ने शानदार वापसी की थी। 

प्री ओपनिंग सेशन में क्या था हाल? 

बीकाजी के आईपीओ का प्री-ओपनिंग सेशन के शुरुआती दौर में काफी बुरा हाल था। कंपनी के शेयर प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 13 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। लेकिन फिर उसके बाद कंपनी शानदार वापसी करने में सफल रही है। और फिर 6 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड करने लगा। 

बीकाजी के शेयर बेचें, खरीदें या होल्ड करें? 

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं, “बीकाजी फूड्स के शेयर ने 7 प्रतिशत की उछाल के साथ डेब्यू किया है। कंपनी के आईपीओ को इंस्टीट्यूशन और रिटेल सेक्शन अच्छा रिस्पॉस मिला था। हम सिर्फ आक्रमक निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देंगे। जिस किसी ने लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया हो वह 310 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखे।”

GCL Securities के रवि सिंघल कहते हैं, “यह इश्यू काफी ज्यादा हाई था। प्रॉफिट बुकिंग के बाद यह शेयर 260-270 रुपये के लेवल पर आ सकता है। ऐसे में जिस किसी को शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें सलाह कि प्रॉफिट बुक करने के बाद एक्जिट कर जाएं। और फिर 260-270 रुपये के लेवल पर दांव लगा सकते हैं।”

कैसा मिला था IPO को रिस्पॉस?

बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) का आईपीओ 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है। करीब 881 करोड़ रुपये के बीकाजी फूड्स के आईपीओ में 20636790 शेयर ऑफर पर थे, जिस पर 550400900 शेयरों की बिड्स मिली है। बीकाजी फूड्स के आईपीओ में QIB का कोटा 80.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 7.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बीकाजी फूड्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज यानी 16 नवंबर 2022 को लिस्ट हो रहे हैं।

बता दें, बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। ग्रोथ की बात करें तो इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रो करने वाली कंपनी है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top