All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

neet

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) ने NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। पहले 8 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली नीट एमडीएस परीक्षा अब 1 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस 2023 सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– SBI ATM Rule: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से कैश ट्रांजेक्शन के नियम में फिर बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

एनबीई के बयान में कहा गया है, “डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब 7 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय के बारे में सूचित किया है, जिसमें मार्च 2023 के महीने में नीट एमडीएस 2023 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।”

ये भी पढ़ें– EPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्‍सपर्ट्स की नियुक्ति

NEET MDS 2022 का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ 25.714 पर्सेंटाइल कम कर दिया है। सामान्य श्रेणी के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 है, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए 138 और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए यह 157 है।

कोई सवाल हो तो यहां करें संपर्क

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बदलाव! जनरल टिकट लेने वालों को बड़ा फायदा

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा NBEMS ईमेल आईडी भी दी है जिस पर संपर्क किया जा सकता है। 022 – 61087595, helpdesknbeexam@natboard.edu.in. इसके अलावा उम्मीदवार NBEMS कम्युनिकेशन वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top