All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Personal Data Protection Bill : उल्लंघन करने वाले पर लगेगा 500 करोड़ तक का जुर्माना

Personal data protection bill : केंद्र सरकार जो नया डिजिटल पर्सनल डेटा सुरक्षा बिल 2022 लाई है, उसके तहत डेटा उल्लंघन की दोषी पाई गई कंपनी को 500 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह जानकारी डेटा प्रोटेक्शन बिल में दी गई है.

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana : अब दो नहीं बल्कि तीन बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं पैरेंट्स, नियमों में क्‍या हुआ बदलाव?

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आज, शुक्रवार को, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल (Personal data protection bill) को संशोधन के साथ पेश किया है. इसमें पर्सनल डेटा के जुड़े नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान भी रखा है. नए प्रस्तावित प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 500 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

2019 में जो ड्राफ्ट पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लाया गया था, उसमें 15 करोड़ रुपये या किसी कंपनी (Entity) के वैश्विक कारोबार का 4 प्रतिशत जुर्माना लगाने का प्रस्ताव था.

सरकार नियुक्त कर सकेगी बोर्ड
ड्राफ्ट बिल केंद्र सरकार को ‘डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड ऑफ इंडिया’ नियुक्त करने का अधिकार देता है, जो एक डिजिटल ऑफिस के रूप में काम करने वाले एक स्वतंत्र निकाय (Independent body) के रूप में काम करेगा. बोर्ड DPDP बिल के प्रावधानों के गैर-अनुपालन का निर्धारण करेगा और गैर-अनुपालन के लिए दंड का भी फैसला करेगा.

मसौदे में कहा गया है, “यदि बोर्ड एक जांच के निष्कर्ष पर यह निर्धारित करता है कि किसी व्यक्ति द्वारा गैर-अनुपालन महत्वपूर्ण है, तो वह व्यक्ति को सुनवाई का उचित अवसर देने के बाद, अनुसूची 1 में निर्दिष्ट ऐसा वित्तीय जुर्माना लगा सकता है, जो 500 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.”

यह विधेयक डिजिटल पर्सनल डेटा को सुरक्षित करते हुए यह सुनिश्चित करता है कि लोगों को अपने निजी डेटा की रक्षा का अधिकार हो और वैध उद्देश्यों (Lawful Purposes) के लिए इसे प्रोसेस भी किया जा सके. यह बहुप्रतीक्षित कानून भारत में व्यक्तिगत डिजिटल डेटा एकत्र करने और प्रोसेस करने के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करना चाहता है.

ये भी पढ़ें– Share Market Today: गिरावट के बीच बाजार से आए 2 पॉजिटिव संकेत, जानिए विस्तार से

जनता की राय मांगी
संसद के निचले सदन से डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल को वापस लिए जाने के 3 महीने बाद, केंद्र सरकार अब एक नया ड्राफ्ट बिल लेकर आई है. इसके लिए अब जनता से राय मांगी गई है. इस बाबत केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज एक ट्वीट किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top