All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Sukanya Samriddhi Yojana : अब दो नहीं बल्कि तीन बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं पैरेंट्स, नियमों में क्‍या हुआ बदलाव?

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY में निवेश करने पर कोई जोखिम नहीं है. इस योजना में निवेश कर आप अपने बेटियों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं. यह स्कीम 7.6 फीसदी का रिटर्न देती है. अब सुकन्या समृद्धि योजना के तहत तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंShare Market Today: गिरावट के बीच बाजार से आए 2 पॉजिटिव संकेत, जानिए विस्तार से

नई दिल्ली. सुकन्या समृद्धि योजना निवेश का एक अच्छा विकल्प है. इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. यह योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana SSY) चला रही है. इसके तहत बेटी के नाम से सुकन्या अकाउंट खोलने और उसमें हर साल पैसे जमा करने पर भविष्य में एकमुश्त राशि का लाभ मिलता है.

छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. सुकन्या समृद्धि योजना आपको शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है. बेटियों की उच्च शिक्षा, शादी आदि के लिए इस योजना में निवेश कर बड़ा फंड इकट्ठा किया जा सकता है. यह बैंक की FD से अधिक रिटर्न देने वाली स्कीम है. इस योजना में निवेश कर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे. इस

तीन बेटियों के नाम खोल सकेंगे अकाउंट

में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक ही परिवार के सिर्फ दो बेटियों का ही अकाउंट खोला जाता है. लेकिन अगर किसी परिवार में जुड़वां बेटियां पैदा हुई हैं तो इस योजना के तहत दो के बजाय बेटियों के लिए तीन अकाउंट ओपेन किया जा सकता है. 18 साल के बाद जिनके नाम से खाता है, वे अपने पढ़ाई और जरूरत के समय पैसा निकाल सकते हैं. इस योजना में निवेश करने वाले अभिभावकों को पहले 2 बेटियों के अकाउंट पर ही इनकम टैक्स से छूट मिलती थी. लेकिन अब इसमें बदलाव कर तीसरी बेटी के लिए भी छूट लागू कर दिया गया है.

जानें, कब निकाल सकते हैं पैसे?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यह स्कीम तब मैच्योर हो जायेगी, जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी. वहीं इस योजना में जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाया नहीं जा सकता. 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा ही निकाला जा सकता है. बेटी के 21 साल के होने पर ही स्कीम का पूरा पैसा मिल पाएगा. इसमें आपको पैसा एकमुश्त या फिर किश्तों (instalments) में मिल सकता है. इस योजना में एक साल में एक ही बार पैसा मिलेगा. वहीं आप अधिकतम पांच साल तक किश्त में पैसे ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें Freedom Fighters Pension: सरकार ने 10000 से बढ़ाकर 20000 ₹ की पेंशन, खुशखबरी से इन लोगों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

क्या बंद किया जा सकता है SSY अकाउंट?

अगर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) में अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाये तो डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर खाता बंद कराया जा सकता है. इसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा रकम बच्ची के अभिभावक को ब्याज सहित वापस दी जाती है. दूसरे मामलों में SSY खाते को खोलने से पांच साल के बाद बंद किया जा सकता है. यह भी कई परिस्थितियों में किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर जीवन के खतरे से जुड़ी बीमारियों के मामले में इसे बंद किया जा सकता है. इसके बाद भी अगर किसी दूसरे कारण से खाता बंद किया जा रहा हो तो इसकी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन उस पर आपको ब्याज सेविंग अकाउंट के हिसाब से मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top