बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने लुक तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर वह खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। ब्यूटी क्वीन सुष्मिता अपनी फिल्मों के अलावा लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों बटोर चुकी हैं। अभी तक के करियर में अभिनेत्री का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन आज भी वह सिंगल ही हैं। एक्ट्रेस के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। आज एक्ट्रेस अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से बताने ता जा रहे हैं। जिनको लेकर वह काफी सुर्खियों में रही हैं।
18 साल में जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 में महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिर्स का ताज अपने नाम किया था। वह मिस यूनिवर्स टाइटल को जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं। 77 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर उन्होंने यह मुकाबला जीता था।
एक्ट्रस ने 21 की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। मात्र 21 साल की उम्र में सुष्मिता को निर्देशक महेश भट्ट ने कॉल किया था। इसके बाद वह 1996 में फिल्म दस्तक में पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दी थीं। हांलाकि 1999 में आई डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर 1 से उन्हें असली पहचान मिली थी। इस फिल्म में वह सलमान खान, करिश्मा कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आईं। 1999 में ही सुष्मिता ‘सिर्फ तुम’ फिल्म में नजर आईं, जिसका गाना ‘दिलबर दिलबर’ काफी फेमस हुआ। हिंदी ही नहीं सुष्मिता सेन ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और 2015 में ‘निरबाक’ में नजर आईं। सुष्मिता ‘दूल्हा मिल गया’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘चिंगारी’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वहीं, 2020 में सुष्मिता ने ओटीटी पर ‘आर्या’ से अपना डेब्यू किया, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं।