All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Atal Bihari Vajpayee Biopic: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में पर्दे पर नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee Biopic: अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म ‘मैं रहूं या न रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल’ (Main Rahoon Ya Na Rahoon Yeh Desh Rehna Chahiye Atal) नाम की फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं और खुद एक्टर ने भी शुक्रवार को यह जानकारी दी। उत्कर्ष नैथानी की तरफ से लिखित और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव की तरफ से निर्देशित यह फिल्म वाजपेयी की जीवन यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सह-संस्थापकों में शुमार थे। बायोपिक की घोषणा 28 जून, 2022 को की गई थी। जब से यह घोषणा की गई थी, तब से दर्शकों में यह जानने की दिलचस्पी पैदा हो गई थी कि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका कौन निभाएगा। 46 साल के पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित और बहुआयामी व्यक्तित्व की भूमिका निभाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, “ऐसे करुणामयी राजनेता को पर्दे पर पेश करना सम्मान की बात है। वह केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि भी थे। उनके जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का किरदार निभाना, मेरे जैसे कलाकार के लिए सम्मान की बात है।” View this post on Instagram A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) जाधव ने कहा कि त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पर आधारित फिल्म को निर्देशित करना एक सुनहरा अवसर है। Mahesh Babu Father Demise : महेश बाबू के पिता Ghattamaneni Krishna का निधन, CM चंद्रशेखर राव ने दी श्रद्धांजलि साल 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल होने वाले वाजपेयी बाद में BJP के दिग्गज नेता बनकर उभरे। वह ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य अगले साल क्रिसमस के दौरान फिल्म को रिलीज करना है, जब वाजपेयी की 99वीं जयंती भी होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top