डिजायर की अक्टूर में 12321 यूनिट्स सेल हुई हैं. वहीं 2021 के आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो ये केवल 8,077 यूनिट्स पर ही था. डिजायर की ग्रोथ सेल के मामले में इस साल 52.54 प्रतिशत ज्यादा रही और कंपनी ने 4,244 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं.
ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Tarun Policy Plan: सिर्फ ₹150 से शुरू कर सकते हैं 3 महीने के बच्चे के लिए निवेश- जानें सबकुछ
दूसरे पायदान पर होंडा की पॉपुलर कार अमेज ने अपनी जगह बनाई है. अक्टूबर में अमेज की 5,443 यूनिट्स सेल हुई हैं. वहीं 2021 पर ध्यान दिया जाए तो अमेज की 3,009 यूनिट्स ही बिकी थीं. हालांकि इसको देखते हुए ग्रोथ के मामले में अमेज ने लंबी छलांग लगाई है और ये 80.89 प्रतिशत की रही है.
ये भी पढ़ें–NPS में आप भी करते हैं निवेश? जान लीजिए इसके कुछ जरूरी नियम
ह्युंडई ऑरा ने तीसरे पायदान पर कब्जा किया है. इस साल अक्टूबर में ऑरा की 4248 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं 2021 में सिर्फ 2,701 यूनिट्स ही बिक सकी थीं. इसको देखते हुए ऑरा ने करीब 57.28 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है
टिगोर ने भी सेल में बड़ा इजाफा किया है. कंपनी की इस सेडान को लोगों ने काफी पसंद किया है और ये चाथे पायदान पर रही है. टिगोर की इस साल 4001 यूनिट्स की सेल हुई, 2021 में से सेल केवल 1377 यूनिट्स पर ही थी. टिगोर ने ग्रोथ के मामले में सभी को पछाड़ दिया है और ये 190.56 प्रतिशत की रही है.
ये भी पढ़ें – LIC ने बंद किया दो जीवन बीमा प्लान, क्या आपने भी खरीदी थी ये पॉलिसी, अब ग्राहकों के पैसों का क्या होगा?
कभी देश की सबसे पॉपुलर सेडान रही होंडा सिटी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर तो रही लेकिन इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर में सिटी की 3,250 यूनिट्स सेल हुई. वहीं, अक्टूबर 2021 में 3,611 यूनिट्स बिकी थीं