IRCTC: आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेज के जरिए यात्री न सिर्फ यात्रा करते हैं बल्कि सस्ते में कई पर्यटक स्थलों को भी देख लेते हैं. इसके अलावा IRCTC धार्मिक यात्राओं के लिए भी विशेष टूर पैकेज पेश करता है
IRCTC: आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेज के जरिए यात्री न सिर्फ यात्रा करते हैं बल्कि सस्ते में कई पर्यटक स्थलों को भी देख लेते हैं. इसके अलावा IRCTC धार्मिक यात्राओं के लिए भी विशेष टूर पैकेज पेश करता है. अगर आप अयोध्या घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए विशेष टूर पैकेज लाया है, जिसके जरिए आप अगले साल महज 15 हजार रुपये में अयोध्या की सैर कर पाएंगे. आइये इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन से सफर का मौका मिलेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) इस सस्ते टूर पैकेज के जरिए श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराएगी. IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए श्रद्धालु अयोध्या से सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, प्रयागराज, वाराणसी और चित्रकूट की सैर कर पाएंगे. IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह इस टूर पैकेज में भी श्रद्धालुओं का रहना और खाना फ्री होगा.
जानिये कब शुरू होगा यह टूर पैकेज और क्या होगा इसका किराया?
IRCTC का यह टूर पैकेज अगले साल शुरू होगा. यह टूर पैकेज 8 दिन का है. इसमें श्रद्धालुओं को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों को बढ़िया से होटल में ठहराया जाएगा. श्रद्धालुओं को हर रोज 1 लीटर पानी की बोतल भी IRCTC की तरफ से दी जाएगी. IRCTC क यह टूर पैकेज 18 फरवरी 2023 से लेकर 26 फरवरी 2023 तक है. पैकेज में स्लीपर क्लास के लिए श्रद्धालुओं को 15,770 रुपए और कंफर्ट क्लास के लिए 18575 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.