Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज झालावाड़ से की. राहुल गांधी के साथ-साथ सीएम अशोक गहलोत,कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल,राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट भी पैदल चल रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंच चुकी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज झालावाड़ से की. राहुल गांधी के साथ-साथ सीएम अशोक गहलोत,कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल,राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट भी पैदल चल रहे हैं. इनके अलावा राजस्थान सरकार के ज्यादातर मंत्री और प्रदेश के नेता राहुल गांधी के साथ हैं. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ढाबे पर रुकी. यहां पर राहुल गांधी ने चाय पिया और ढाबा संचालक से बातचीत भी की.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को ही राजस्थान में प्रवेश कर गई थी. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उन्हें ऐसी चीजें सिखा रही है जो ‘‘हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या किसी भी वाहन में यात्रा करते समय’’ नहीं सीखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आती है कि किसान क्या कर रहा है.
राहुल गांधी ने नेता ने कहा कि पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है. महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और पूरा का पूरा धन तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं डर को मिटाना चाहता हूं…जो किसानों के दिल में भाजपा नीत केंद्र सरकार ने डाला है.छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है.. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है…उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए 500 किमी की दूरी तय करने वाली है.कांग्रेस नेता आज शाम को चंद्रभागा चौराहा पर नुक्कड़ सभा करेंगे.रात्रि विश्राम झालावाड़ के खेल परिसर में रहेगा.राहुल गांधी 15 दिसंबर को दौसा के लालसोट में किसानों के साथ संवाद करेंगे और 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.