All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Crypto Price: BitCoin में गिरावट लेकिन मजबूत हुई स्थिति, Ethereum फिसलकर आया 1300 डॉलर के नीचे

bitcoin

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (15 दिसंबर) फीका रुझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज में जो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं, उनमें तेजी मामूली है। वहीं जो क्रिप्टो रेड जोन में हैं, उनमें बड़ी गिरावट है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) के भाव में टूटे हैं लेकिन क्रिप्टो मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 17,695.92 डॉलर (14.64 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) करीब ढाई फीसदी कमजोर हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.31 फीसदी की गिरावट आई है और यह 85.95 हजार करोड़ डॉलर (71.12 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। Elin Electronics IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 475 करोड़ का आईपीओ, यह प्राइस बैंड हुआ है फिक्स वीकली क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली मिला-जुला रुझान रहा। सबसे अधिक गिरावट डॉजकॉइन (Dogecoin) में रही। सात दिनों में यह करीब 9 फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं टॉप के दो क्रिप्टो की बात करें तो दोनों मजबूत हुए हैं। बिटकॉइन एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है तो दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी 4 फीसदी से अधिक उछला है। IDBI Bank Share Price: सरकारी राहत ने भरी चाबी, 7% उछल गए शेयर, एक साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 17,695.92 डॉलर (-) 0.59% एथेरियम (Ethereum) 1,288.41 डॉलर (-) 2.49% टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर 0.02% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.00% बीएनबी (BNB) 266.29 डॉलर (-) 2.77% एक्सआरपी (XRP) 0.3912 डॉलर (-) 1.00% बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.0 डॉलर 0.06% डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.08786 डॉलर (-) 3.14% कार्डानो (Cardano) 0.3022 डॉलर (-) 2.79% पॉलीगॉन (Polygon) 0.8983 डॉलर (-) 2.21% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में गिरावट पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 4538 करोड़ डॉलर (3.75 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 5.98% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.26 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.57 फीसदी हिस्सेदारी है।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top