All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PNB दे रहा कारोबार बढ़ाने का मौका, इस स्कीम से आपके बिजनेस को लग जाएंगे पंख- चेक करें डीटेल्स

Pnb

PNB Loan: MSME Prime Plus के तहत कम से कम 10 लाख रुपए का कर्ज दे रहा है. जबकि अधिकतम 100 करोड़ रुपए तक का लोन देगा. जारी जानकारी के मुताबिक वर्किंग कैपिटल (Working Capital) एक साल के लिए जारी होगा.

PNB New loan facility: दुनियाभर में मंदी (Global Recession) के डर से कंपनियां छंटनी (Layoff) कर रही हैं. ऐसे में रोजगार को लेकर हो रही किल्लत में लोग अपने कारोबार को और मजबूत कर रहे हैं. अगर आप भी अपने कारोबार (Business) को और बड़ा करना चाहते हैं या उसमें विस्तार करना चाहते हैं तो सरकारी सेक्टर का बैंक PNB आपके लिए खास स्कीम लेकर आया है. इसके तहत ग्राहकों को कम ब्याज दर, सिंपल प्रोसेस और कम प्रोसेसिंग फीस के साथ लोन दिया जाएगा. ताकी आपका फोकस बिजनेस ग्रोथ पर ज्यादा और लोन पेमेंट के दबाव पर कम हो. सरकारी बैंक ने इसे MSME Prime Plus नाम दिया है. 

ये भी पढ़ेंElon Musk ने ट्विटर पर कॉम्पिटीटर्स से कहा-हमारे प्लेटफॉर्म से निकल लो, फेसबुक, इंस्टा, मास्टोडॉन के सभी लिंक पर लगाया बैन

जान लें जरूरी जानकारी

PNB के ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक MSME Prime Plus का फोकस छोटे -मझोले कारोबारी और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप हैं. इसमें इंडिविडुअल, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, LLP, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक कंपनी, ट्रस्ट, सोसाइटी और को-ऑपरेटिव सोसाइटीज और अन्य GST रजिस्ट्रेशन नंबर वाले लीगल एंटीटी शामिल हैं. बैंक वर्किंग कैपिटल और टर्म लोन मुहैया कराएगा. 

कितना मिलेगा लोन?

PNB MSME Prime Plus के तहत कम से कम 10 लाख रुपए का कर्ज दे रहा है. जबकि अधिकतम 100 करोड़ रुपए तक का लोन देगा. जारी जानकारी के मुताबिक वर्किंग कैपिटल (Working Capital) एक साल के लिए जारी होगा. यह हर साल रीन्यू होगा. वहीं, टर्म लोन के रीपेमेंट के लिए अधिकतम अवधि 7 साल तय किया गया है, जिसमें मोरेटोरियम पीरियड शामिल है. 7 साल से ज्यादा की अवधि बैंक की गाइडलाइन (Bank Guidelines) पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ेंइस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, Term Deposit सहित इन योजनाओं पर मिलेगा बंपर फायदा

प्रोसेसिंग फीस समेत इन चार्जेज पर 50% की छूट

बैंक के मुताबिक MSME Prime Plus में ब्याज दर कम रहेगा. इसे बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. कर्ज की प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है. साथ ही प्रोसेसिंग फीस/अग्रिम शुल्क, डॉक्युमेंट्स फीस पर 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top