Haryana MBBS New Bond Policy: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सकार ने MBBS की नई बांड पॉलिसी की मंजूरी दे दी है. इसे लेकर सरकार ने सरकार की तरफ से संशोधित बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना भी जारी कर दी है.
Haryana MBBS New Bond Policy: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सकार ने MBBS की नई बांड पॉलिसी की मंजूरी दे दी है. इसे लेकर सरकार ने सरकार की तरफ से संशोधित बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना भी जारी कर दी है. मालूम हो कि प्रदेशभर के मेडिकल विद्यार्थी बॉन्ड पॉलिसी (Bond Policy) के विरोध में 1 नवंबर से आंदोलनरत हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के साथ के साथ हुई MBBS छात्रों की मीटिंग में बॉन्ड पॉलिसी में राहत दी गई. नई पॉलिसी के तहत बॉन्ड अवधि सात साल से घटाकर पांच साल और राशि 40 लाख से घटाकर 30 लाख निर्धारित की गई है.
इसके साथ-साथ नई बॉन्ड पॉलिसी में MBBS की डिग्री वालों को एक साल के अंदर अनुबंध के आधार पर नौकरी देने की गारंटी भी दी गई है. इसके अलावा गवर्नमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले और गवर्नमेंट ऐडेड कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की फीस बॉन्ड राशि में से माफ की जाएगी. साथ ही गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस की कुल फीस 4 लाख 22 हजार 910 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं, गवर्नमेंट ऐडेड कॉलेज की फीस 8 लाख 10 हजार होगी.
अधिसूचना के मुताबिक, छात्रों के लिए फीस माफ करने के बाद बॉन्ड राशि गवर्नमेंट कॉलेज के लिए 25 लाख 77 हजार 90 रुपये होगी. वहीं, छात्राओं के लिए 10 फीसदी की छूट के बाद बॉन्ड राशि 23 लाख 19 हजार 381 रुपये रहेगी. वहीं, गवर्नमेंट ऐडेड कॉलेज के छात्रों के लिए बॉन्ड राशि 21 लाख 90 हजार होगी. वहीं, छात्राओं के लिए बॉन्ड राशि 19 लाख 71 हजार रुपये तय की गई है.