All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CBSE ने स्पेशल नीड्स वाले बच्चों के लिए खोला एप्लीकेशन लिंक, स्कूल को 30 तक देना होगा डिटेल

CBSE Latest Updates: सीबीएसई ने परीक्षा संगम पोर्टल में सीडब्ल्यूएसएन छात्रों की स्थिति को अपडेट करने के लिए एक लिंक बनाया है. स्कूलों को 22 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2022 के बीच पोर्टल पर डिटेल भरना होगा.

नई दिल्ली: CBSE Latest Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) श्रेणी के छात्रों से कहा है कि वे स्कूलों को उनकी जरूरतों के बारे में बताएं ताकि स्कूल बोर्ड को उसकी डिटेल भेज सकें. सीबीएसई ने परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam portal) में सीडब्ल्यूएसएन छात्रों (CWSN students) की स्थिति को अपडेट करने के लिए एक लिंक बनाया है. इस लिंक पर जाकर स्कूलों को छात्रों की जरूरतों को बताना होगा. स्कूल को 22 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2022 के बीच पोर्टल पर स्पेशल नीड्स (special needs) वाले छात्रों की डिटेल भरनी होगी.

सीबीएसई के बयान में कहा गया है कि स्कूल अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर पोर्टल पर लॉग इन करेंगे. चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स छात्रों की एक सूची दिखाई जाएगी और छात्रों की प्रत्येक श्रेणी को उनकी विकलांगता के अनुसार उपलब्ध सुविधाएं दिखाई जाएंगी.

यदि कोई छात्र किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो उसका चयन करना होगा. ताकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में उसका विवरण दिया जाए और केंद्र अधीक्षक को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया जा सके.

सीबीएसई द्वारा 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट जारी करने की उम्मीद है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं डेट शीट cbse.nic.in के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी. वहीं सीबीएसई की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top