मुंबई. बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को बढ़ती ब्याज दर की बड़ी सौगात मिली है. एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि कर दी है. नई ब्याज दरें 12 महीने से 24 महीने की अवधि वाली एफडी पर 22 दिसम्बर से लागू हो गई हैं. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध
ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, मोदी कैबिनेट की बैठक में आज होगा यह ऐलान!
जानकारी के अनुसार, 15 हजार से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर नई ब्याज दर लागू है.
र वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.20 प्रतिशत, 18 महीने के लिए 7.25%, 22 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.60 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.70 फीसदी होगा.
ये भी पढ़ें –LPG cylinder- नए साल में सस्ती हो सकती है रसोई गैस, जानिए क्या है प्लान?
अलग-अलग अवधि पर ब्याज की दरेंयह क्यूमलेटिव इंटरेस्ट रेट है इसका मतलब है कि ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी होने पर एक साथ किया जाएगा. इसके अलावा 12-23 महीने की एफडी पर 7.05 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.50 प्रतिशत, 25-35 महीने के लिए 7.25% और 36-60 महीने के लिए ब्याज दर 7.50 फीसदी है.
ये भी पढ़ें – PNB Special FD Scheme: PNB ने इस FD योजना को किया बंद, विशेष जमा कार्यक्रम के साथ विलय के बारे में ग्राहकों को किया सूचित
वहीं, सीनियर सिटीजन यानी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने की एफडी पर 7.45 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.60 प्रतिशत, 30 महीने के लिए 7.55% , 33 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.85 फीसदी और 44 महीने के लिए
7.95 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 12-23 महीने के टर्म डिपॉजिट पर 7.30 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.50 फीसदी और 36-60 महीने के लिए 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें – Income Tax PAN Card: इनकम टैक्स पैन कार्ड होल्डर्स पर ठोकेगा 10 हजार रुपये की पेनल्टी, बचने के लिए बस जल्दी से कर लें काम
5 लाख की एफडी पर समझें ब्याज का कैल्कुलेशनअगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 5 लाख रुपये की एफडी करता है तो फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पूरी होने पर ब्याज समेत उन्हें कुल 6.62 लाख मिलेंगे. इसमें इंटरेस्ट का हिस्सा 1.62 लाख रुपये होगा. जबकि गैर वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि में 5 लाख रुपये की एफडी पर कुल 6.56 लाख रुपए मिलेंगे. इसमें इंटरेस्ट की राशि 1.56 लाख रुपये होगी.
बता दें कि भारत में निवेश के लिए बैंक एफडी एक लोकप्रिय और सुरक्षित विकल्प है. हर व्यक्ति बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए सुरक्षित निवेश की इच्छा रखता है. पिछले कुछ महीनों में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी होने से बैंक और NBFC ने भी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है.