Today Gold Silver Rate- कल गिरावट के साथ बंद हुआ सोने का भाव आज भी लाल निशान में ही खुला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी का भाव सुस्त है. एमसीएक्स पर 70,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच चुकी चांदी आज 69 हजार से नीचे कारोबार कर रही है.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. आज, यानी शुक्रवार 23 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.08 फीसदी गिरकर 55,000 रुपये से नीचे आ गया है. चांदी का भाव (Silver price Today) 0.36 फीसदी चढ़ा जरूर है, लेकिन यह 69,000 रुपये से नीचे ही कारोबार कर रहा है. कल एमसीएक्स पर सोने और चांदी के रेट जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोना ने गुरुवार को 1.13 फीसदी और चांदी ने 1.78 फीसदी गिरावट के साथ क्लोजिंग दी थी.
ये भी पढ़ें –NPS Tax Relief : प्राइवेट कर्मचारियों को भी एनपीएस पर 24 फीसदी टैक्स छूट!
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:15 बजे तक कल के बंद भाव से 41 रुपये बढ़कर 54,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54, 517 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,456 रुपये तक चला गया. कल सोना 620 रुपये गिरकर 54,451 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में तेजी आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) कल के बंद भाव से 245 रुपये उछलकर 68,765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 68,821 रुपये पर ओपन हुआ. भाव एक बार 68,860 रुपये तक चला गया. कल एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,239 रुपये गिरकर 68,470 पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें –बैंक एफडी पर और बढ़ा ब्याज, इस NBFC ने दिया तगड़ा ऑफर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज कल के बंद भाव के मुकाबले 1.21 फीसदी गिरकर 1,793.08 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 1.27 फीसदी गिरकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
सर्राफा बाजार में सोना था तेज
कल, यानी गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 59 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 194 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. गुरुवार को सोना 59 रुपये बढ़कर 55,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत 194 रुपये घटकर 69,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.