All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

अगर दिल्ली में फिर फैला कोरोना वायरस, तो क्या होंगे हालात; अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान

कोरोना के खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे लेकर बयान दिया है.

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे लेकर बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है. अरविंद केजरीवाल ने साथ ही कहा कि अगर कोविड दोबारा फैलता है तो उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक संक्रमण के लगभग 92 प्रतिशत मामलों में कोविड के उप स्वरूप ‘एक्सबीबी’ की पुष्टि हुई है. कई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच केजरीवाल ने अपने आवास पर कोविड की स्थिति पर एक बैठक बुलाई थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल 2500 जांच किए जा रहे हैं और अगर कोविड मामलों में वृद्धि होती है तो जांच की संख्या बढ़ाकर एक लाख तक की जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कोविड मरीजों के लिए 8,000 बिस्तर उपलब्ध हैं. संक्रमण के चरम पर पहुंचने के दौरान हमने 25,000 बिस्तर उपलब्ध कराए थे और बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 36,000 तक किया जा सकता है.’’

केजरीवाल ने कहा कि पात्र लोगों में से केवल 24 प्रतिशत ने एहतियाती खुराक ली है. उन्होंने लोगों से टीके की एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया. मास्क पहनना अनिवार्य करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के निर्देश का इंतजार कर रही है.

बता दें कि चीन में बड़े पैमाने पर कोरोना एक बार फिर फैल चुका है. चीन में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है. चीन में कोरोना बढ़ने से भारत में भी ख़तरा बढ़ गया है. भारत में भी खतरे को देखते अलर्ट जारी कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में मास्क और वैक्सीन लगाने जाने को लेकर फिर से जागरूकता अभियान तेज हो गया है. ताज महल में बिना टेस्ट के एंट्री बैन कर दी गई है. उत्तराखंड में बूस्टर डोज़ वैक्सीन लगाये जाने का अभियान भी तेज कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top