All for Joomla All for Webmasters
धर्म

मनोकामना पूर्ति के लिए करें लड्डू गोपाल चालीसा का पाठ, धन-बल-ऐश्वर्य में होगी वृद्धि

Laddu Gopal Chalisa : भारत में पूजे जाने वाले राधा-कृष्ण अपने बाल रूप में भी उतने ही प्रिय और पूजनीय हैं. लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए और अपनी हर मनोकामना पूरी करने के लिए लड्डू गोपाल चालीसा का बहुत महत्व है.

Laddu Gopal Chalisa : भगवान कृष्ण, जिनके बारे में हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं. बचपन से लेकर बड़े तक उनकी अनेक लीलाओं ने उन्हें भक्तों का प्रिय बना दिया. अपने भक्तों की भलाई और रक्षा के लिए कान्हा ने कई ऐसे काम किए हैं, जिनका वर्णन धार्मिक ग्रथों पढ़ने को मिलता है. महाभारत में अर्जुन का मार्गदर्शन करने से लेकर कंस और राक्षसी पूतना के वध तक के बारे में उल्लेख मिलता है. भगवान कृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. बाल गोपाल या लड्डू गोपाल की पूजा और उनकी आराधना के लिए भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि लड्डू गोपाल चालीसा का पाठ करने से हर मनोकामना पूरी होती है और उस व्यक्ति के धन-बल-ऐश्वर्य में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ेंचाणक्य नीति: बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का करें पालन

श्री लड्डू गोपाल चालीसा-

।।दोहा।।
श्री राधापद कमल रज, सिर धरि यमुना कूल।
वरणो चालीसा सरस, सकल सुमंगल मूल।।

।। चौपाई।।
जय जय पूरण ब्रह्म बिहारी, दुष्ट दलन लीला अवतारी।
जो कोई तुम्हरी लीला गावै, बिन श्रम सकल पदारथ पावै।

श्री वसुदेव देवकी माता, प्रकट भये संग हलधर भ्राता ।
मथुरा सों प्रभु गोकुल आये, नन्द भवन मे बजत बधाये ।

जो विष देन पूतना आई, सो मुक्ति दै धाम पठाई ।
तृणावर्त राक्षस संहारयौ, पग बढ़ाय सकटासुर मार्यौ ।

खेल खेल में माटी खाई, मुख मे सब जग दियो दिखाई ।
गोपिन घर घर माखन खायो, जसुमति बाल केलि सुख पायो ।

ऊखल सों निज अंग बँधाई, यमलार्जुन जड़ योनि छुड़ाई ।
बका असुर की चोंच विदारी, विकट अघासुर दियो सँहारी ।

ब्रह्मा बालक वत्स चुराये, मोहन को मोहन हित आये ।
बाल वत्स सब बने मुरारी, ब्रह्मा विनय करी तब भारी ।

ये भी पढ़ें– गरुड़ पुराण: अगर बाथरूम में किया ये काम तो हो सकते हैं कंगाल, भोगना पड़ेगा नरक

काली नाग नाथि भगवाना, दावानल को कीन्हों पाना ।
सखन संग खेलत सुख पायो, श्रीदामा निज कन्ध चढ़ायो ।
चीर हरन करि सीख सिखाई, नख पर गिरवर लियो उठाई ।
दरश यज्ञ पत्निन को दीन्हों, राधा प्रेम सुधा सुख लीन्हों ।

नन्दहिं वरुण लोक सों लाये, ग्वालन को निज लोक दिखाये ।
शरद चन्द्र लखि वेणु बजाई, अति सुख दीन्हों रास रचाई ।

अजगर सों पितु चरण छुड़ायो, शंखचूड़ को मूड़ गिरायो ।
हने अरिष्टा सुर अरु केशी, व्योमासुर मार्यो छल वेषी ।

व्याकुल ब्रज तजि मथुरा आये, मारि कंस यदुवंश बसाये ।
मात पिता की सान्दीपन गृह विघा पाई ।

पुनि पठयौ ब्रज ऊधौ ज्ञानी, पे्रम देखि सुधि सकल भुलानी ।

कीन्हीं कुबरी सुन्दर नारी, हरि लाये रुक्मिणि सुकुमारी ।
भौमासुर हनि भक्त छुड़ाये, सुरन जीति सुरतरु महि लाये ।
दन्तवक्र शिशुपाल संहारे, खग मृग नृग अरु बधिक उधारे ।

ये भी पढ़ें– शिवलिंग पर ऐसे जल अर्पित करने से नहीं मिलता पूजा का लाभ, जानें जलाभिषेक का सही नियम

दीन सुदामा धनपति कीन्हों, पारथ रथ सारथि यश लीन्हों ।
गीता ज्ञान सिखावन हारे, अर्जुन मोह मिटावन हारे ।

केला भक्त बिदुर घर पायो, युद्ध महाभारत रचवायो ।
द्रुपद सुता को चीर बढ़ायो, गर्भ परीक्षित जरत बचायो ।

कच्छ मच्छ वाराह अहीशा, बावन कल्की बुद्धि मुनीशा ।
ह्वै नृसिंह प्रह्लाद उबार्यो, राम रुप धरि रावण मार्यो ।

जय मधु कैटभ दैत्य हनैया, अम्बरीय प्रिय चक्र धरैया ।
ब्याध अजामिल दीन्हें तारी, शबरी अरु गणिका सी नारी ।

गरुड़ासन गज फन्द निकन्दन, देहु दरश धु्रव नयनानन्दन ।
देहु शुद्ध सन्तन कर सग्ड़ा, बाढ़ै प्रेम भक्ति रस रग्ड़ा ।

देहु दिव्य वृन्दावन बासा, छूटै मृग तृष्णा जग आशा ।
तुम्हरो ध्यान धरत शिव नारद, शुक सनकादिक ब्रह्म विशारद ।

जय जय राधारमण कृपाला, हरण सकल संकट भ्रम जाला ।
बिनसैं बिघन रोग दुःख भारी, जो सुमरैं जगपति गिरधारी ।

जो सत बार पढ़ै चालीसा, देहि सकल बांछित फल शीशा ।

ये भी पढ़ें– गंगा जल के ये अचूक उपाय कर देंगे जीवन की हर परेशानी को दूर

।। छन्द।।
गोपाल चालीसा पढ़ै नित, नेम सों चित्त लावई ।
सो दिव्य तन धरि अन्त महँ, गोलोक धाम सिधावई ।।

संसार सुख सम्पत्ति सकल, जो भक्तजन सन महं चहैं ।
ट्टजयरामदेव’ सदैव सो, गुरुदेव दाया सों लहैं ।।

।। दोहा ।।
प्रणत पाल अशरण शरण, करुणा-सिन्धु ब्रजेश ।
चालीसा के संग मोहि, अपनावहु प्राणेश ।।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top