Tata Nexon: देश में एसयूवी काफी लोकप्रिय हो गई हैं. एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है. बीते नवंबर की ही बात करें तो एसयूवी सेगमेंट के अंदर टाटा नेक्सन एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी है. टाटा ने इसकी 15000 से भी ज्यादा यूनिट बेची हैं.
Tata Nexon SUV: देश में एसयूवी काफी लोकप्रिय हो गई हैं. एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है. बीते नवंबर की ही बात करें तो एसयूवी सेगमेंट के अंदर टाटा नेक्सन एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी है. टाटा ने इसकी 15000 से भी ज्यादा यूनिट बेची हैं. नवंबर 2022 में टाटा नेक्सन की कुल बिक्री 15,871 यूनिट की रही है. इसके साथ ही यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई.
ये भी पढ़ें– Auto Expo 2023 : 3 साल बाद लौटेगा सबसे बड़ा ऑटो शो, इन कारों की होगी ग्रैंड एंट्री, पूरी लिस्ट
वहीं, एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दूसरा नंबर पर रहा है, नेक्सन के बाद इसकी कुल 13,321 यूनिट बिकी हैं. इनके बाद टाटा पंच नवंबर 2022 में भारत में 12,131 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही है. चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही, जिसकी कुल 11,324 यूनिट की बिक्री हुई. इनके बाद पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही है, इसकी कुल 10,738 यूनिट की बिक्री हुई है.
टाटा नेक्सन ने मारुति, महिंद्रा सहित सबके छुड़ाए पसीने
बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन ने मारुति और महिंद्रा सहित सभी कार निर्माताओं के पसीने छुड़ा दिए हैं. नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये (बेस मॉडल) से 13.95 लाख रुपये (टॉप मॉडल) तक जाती है. यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं. यह 5 सीटर एसयूवी है. नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं.
ये भी पढ़ें– Tata Nano EV: क्या लॉन्च होने जा रहा है लखटकिया का Electric Version, जानें क्या है अंदर की बात…
टाटा नेक्सन का इंजन और माइलेज
इसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन (110पीस/170एनएम) आता है और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. टाटा नेक्सन डीजल पर 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल पर 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.