नए साल में फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया है.
नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई. दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बता दें कि आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक एफडी की दरों में इजाफा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – साल के पहले दिन PNB ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए नई दरें
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बदलाव के बाद, बैंक ने 7 से 90 दिनों के टेन्योर पर एफडी ब्याज दरों में 75 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है.
इंडियन ओवरसीज बैंक एफडी दरें
7 से 14 दिन- 4.50 फीसदी
15 से 29 दिन- 4.50 फीसदी
30 से 45 दिन – 4.50 फीसदी
46 से 60 दिन- 4.75 फीसदी
61 से 90 दिन – 4.75 फीसदी
91 से 120 दिन- 4.20 फीसदी
121 से 179 दिन – 4.20 फीसदी
180 से 269 दिन- 4.85 फीसदी
270 दिन से < एक साल से कम- 5.25 फीसदी
एक साल से < 2 साल से कम (444 दिन को छोड़कर)- 6.40 फीसदी
444 दिन- 6.55 फीसदी
एक साल से < 3 साल से कम- 6.40 फीसदी
3 साल और ऊपर- 6.50 फीसदी
ये भी पढ़ें – GST Collection: सरकार की कमाई में इजाफा, दिसंबर में 15% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, खजाने में आए 1.49 लाख करोड़ रुपये
RBI ने इस साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट
रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.