All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP News: पांच सेकेंड में धराशायी हुआ नेताजी का पांच मंजिला आलीशान होटल, 60 डायनामाइट लगाकर उड़ाया-देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता के पांच मंजिला अवैध होटल को पांच सेकेंड में धराशायी किया गया. मिश्री चंद पर एक युवक को अपनी एसयूवी से कुचलकर हत्या करने का आरोप है और वे हत्या के बाद फरार हैं.

MP News: मध्यप्रदेश के सागर में जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर लोगों की नाराजगी के बीच जिला प्रशासन ने मंगलवार को सागर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के पांच मंजिला आलीशान अवैध होटल को पांच सेकेंड के भीतर ढहा दिया. भाजपा नेता पर 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी कार थार से  जगदीश यादव की कुचलकर हत्या करने का आरोप था. मिश्री चंद गुप्ता का होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था.

ये भी पढ़ेंWeather Update : हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरा मध्य प्रदेश, इन शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी

60 डायनामाइट लगाकर होटल को किया गया ध्वस्त

इंदौर से आई विशेष टीम ने होटल को गिराने के लिए मंगलवार की शाम पांच मंजिला आलीशान होटल में 60 डायनामाइट लगाकर होटल को उड़ा दिया. चंद सेकेंड में ही इमारत मलबे में तब्दील हो गई. हौटल को उड़ाने के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी दीपक आर्य ने कहा, “सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया था. होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया था. कहीं भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल इमारत को गिराया गया है.”

एसयूवी से कुटलकर ले ली थी जगदीश यादव की जान

बता दें कि कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी.आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया था. पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मिश्री चंद गुप्ता अभी तक फरार है.

ये भी पढ़ें – Weather Forecast Today: कैसा रहेगा आज का मौसम, यहां जानें यूपी, बिहार, दिल्ली का हाल

चुनावी रंजिश में की गई थी हत्या

गौरतलब है कि मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे और नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को 83 मतों से हराया था. आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश की हत्या की गई. वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाला था और मकरोनिया चौराहे पर स्थित डेयरी फार्म में काम करता था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top