Big Story: पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट-142 में एक शराबी ने महिला के कंबल में पेशाब कर दिया. इस घटना के बाद विमान में बवाल मच गया. पायलट ने दिल्ली में इसकी शिकायत एटीसी से की. आरोपी जैसे ही विमान से उतरा सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में पीड़ित महिला और आरोपी यात्री के बीच समझौता हो गया.
नई दिल्ली. पेरिस से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में चौंकाने वाली घटना हुई. विमान में एक शराबी ने महिला के कंबल में पेशाब कर दिया. दस दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. हालांकि, शराबी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. उसने लिखित में माफी मांग ली है. बताया जा रहा है कि यह घटना 6 दिसंबर की है.
ये भी पढ़ें – हल्द्वानी: रेलवे की जमीन के अतिक्रमण पर नहीं चलेगा बुलडोजर, SC ने HC के आदेश पर लगाई रोक
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के पायलट ने इस घटना की जानकारी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भी दी. उसके बाद आरोपी यात्री को हिरासत में लिया गया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यात्री फ्लाइट की क्लास में यात्रा कर रहा था. एयर इंडिया पेरिस-दिल्ली फ्लाइट-142 ने दिल्ली में सुबह करीब 9:40 बजे लैंड किया. इस बीच एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों को बताया गया कि आरोपी यात्री ने शराब पी रखी थी और वह कैबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. उसके बाद उसने महिला के कंबल में पेशाब कर दिया.
सीआईएसएफ ने आरोपी को लिया हिरासत में
यह आरोपी यात्री जैसे ही यह विमान से उतरा, उसे सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया गया. बताया जाता है कि उसमें और पीड़ित महिला के बीच समझौता हो जाता है और आरोपी लिखित में भी माफी मांग लेता है. उससे पहले पीड़ित महिला ने आरोपी यात्री की लिखित में शिकायत की थी. लेकिन, समझौता होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इतना सबकुछ होने के बाद आरोपी के दस्तावेजों की जांच हुई और फिर उसे जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें – मोदी सरकार का बड़ा प्लान : 7 लाख घरों को देगी FREE डिश TV की सौगात, खुश हो उठे लोग
दस दिन पहले हुई थी यही घटना
गौरतलब है कि 26 नवंबर को भी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में इसी तरह की शर्मनाक हरकत हुई थी. उस वक्त भी एक शख्स ने महिला सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी. उसने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का भी गठन किया था. बता दें. कार्रवाई न करने के सवाल पर एयर इंडिया ने डीजीसीए को बताया कि महिला यात्री और आरोपी के बीच समझौता होने के बाद विवाद सुलझ गया था. इसलिए इस मामले में शिकायत नहीं की गई.